पटना सिटी. मेहंदीगंज थाना के हकीमगंज मुहल्ले में स्थित एक मकान में बुधवार की दोपहर आग लग गयी. पशु चारा व पुआल में आग लगने की वजह से भयावह हो गयी. आग बुझाने के लिए एक-एक कर मौके पर आठ फायर यूनिट पहुंची और आग बुझाया. रास्ता सकरा होने की वजह से आग बुझाने में फायरकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से यह घटना हुई होगी. लोगों ने बताया कि घर से अचानक धुआं निकलने लगा. इसके बाद देखते-देखते आग की लपट तेज हो गयी.
लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया साथ ही फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी. फायर अफसर गयानंद सिंह ने बताया कि चार छोटी, दो बड़ी और दो अग्निशमन बाइक घटना स्थल पर भेजी गयी. आग पर काबू पा लिया गया. फायर अफसर के अनुसार तीन कमरे में सामान रखने वाले बांस की बनी चाली पर पशु चारा के लिए पुआल व भूसा रखा था. जो जल गया है.पीड़ित अरविंद यादव का कहना है कि पशु चारा व घर में चलने वाली छोटी दुकान का सामान जल कर नष्ट हो गया. जो लाखों रुपये का हो सकता है. पीड़ित के अनुसार नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
घनश्याम स्कूल के सर्वेंट क्वार्टर में लगी आग
खगौल. बुधवार को घनश्याम स्कूल में अचानक आग लग गयी. जिससे आसपास में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कमरे रखी अलमारी, पलंग, सोफा और बक्सा जल कर राख हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. आकाश प्राप्त चपरासी स्कूल के स्टाफ स्व सत्यनारायण राम का पुत्र सूरज कुमार क्वार्टर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि मैं राजा बाजार डाॅक्टर के यहां गया था बेटी ने सूचना दी कि क्वार्टर में आग लग गयी है तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी. अग्निशामक की तीन गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. स्थानीय लोगों ने बताया आरओबी पर शाम को सड़क जाम रहने से अग्निशमन की गाड़ी जाम फंस गयी इस कारण सारा सामान जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है