17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : ठेला जब्त करने के विरोध में जेसीबी के सामने पिता के साथ लेटा दुकानदार

अतिक्रमण हटाने गयी पटना नगर निगम की टीम को मंगलवार को बोरिंग रोड चौराहे पर जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ा. बाद में स्थानीय थाना की पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया.

संवाददाता, पटना : अतिक्रमण हटाने गयी पटना नगर निगम की टीम को मंगलवार को बोरिंग रोड चौराहा पर जबर्दस्त विरोध झेलना पड़ा. वहां कुमार टावर के पास सड़क पर ठेला लगा कर पावभाजी बेचने वाले एक 20 वर्षीय दुकानदार का जब ठेला जेसीबी से उठाया गया तो वह ठेला उठाकर टीपर में लादने जा रहे जेसीबी के सामने अपने पिता के साथ लेट गया और फोन करके अपने समर्थन में बड़ी संख्या में लोगों को बुला लिया. बवाल का माहौल बनते साथ आसपास के दुकानदार भी उनके समर्थन मे आ गये और दो-तीन सौ लोगों की भीड़ जुट गयी जिसे बाद में स्थानीय थाना की पुलिस ने समझा-बुझा कर शांत कराया.

एसके पुरी थाना पुलिस के आने पर शांत हुआ मामला :

पटना नगर निगम के पाटलिपुत्रा अंचल के अतिक्रमण प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने वाले टीम में पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद विरोध की उग्रता को देखते हुए स्थानीय एसके पुरी थाना को सूचना दी गयी . फिर उसके अधिकारियों ने वहां पहुंचकर दुकानदार को समझाया कि सरकारी काम में विध्न डालने पर उस पर मुकदमा किया जा सकता है और उसे गिरफ्तार किया जा सकता है. उसके बाद उसका विरोध शांत हुआ. उसके गैस चूल्हा और ब्रेड जैसे खराब होने वाले चीजों को नगर निगम की टीम ने लौटा दिया और ठेला जब्त कर ले गयी. उसके साथ विरोध करने वाले दो अन्य दुकानदार इस बीच अपना ठेला लेकर भाग गये.

दो रेफ्रिजरेटर और पॉलिथिन किया जब्त, नौ हजार जुर्माना :

अतिक्रमण हटाने गयी टीम ने इस दौरान बिहार म्यूजियम के सामने पेट्रोल पंप के बगल में खोले गये दुकान के सड़क पर रखे दो रेफ्रिजरेटर को जब्त कर लिया जिसे बाद मेें चार हजार जुर्माना और सड़क पर दोबारा नहीं रखने की चेतावनी देकर छोड़ा गया. साथ ही राजापुर पुल के पास एक समोसा चाय की दुकान पर गंदगी फैलाने को लेकर जुर्माना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें