रंगदारी को लेकर फर्नीचर कारोबारी पर हमले के विरोध में बंद रहीं दुकानें

बाढ़. बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 4 के निकट कोंदी वाहन स्टैंड के पास दो फर्नीचर कारोबारियों पर हुए कातिलाना हमले में हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर इस रूट की दुकानें शुक्रवार को दिनभर बंद रही.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 12:10 AM

बाढ़. बाढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या 4 के निकट कोंदी वाहन स्टैंड के पास दो फर्नीचर कारोबारियों पर हुए कातिलाना हमले में हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर इस रूट की दुकानें शुक्रवार को दिनभर बंद रही. इस कारण कारोबार ठप रहा. दबंग के हमले के बाद कारोबारी दहशत में हैं. आरोपियों ने दुकान बंद रखने का फरमान जारी किया है. करीब 50 फर्नीचर श्रमिकों ने काम बंद रखा, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय वार्ड नंबर 3 अयोध्या नगर निवासी भिखारी मिस्त्री की दुकान पर बासोबागी गांव निवासी दबंग लोग जबरन काम कराने को लेकर पहुंचे थे. मिस्त्री द्वारा फुर्सत नहीं होने की बात कहने पर आरोपी गुस्से में आ गये और मारपीट कर अधमरा कर दिया. पीड़ित को एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. दुकान खोलने के बदले आरोपियों ने रंगदारी की डिमांड की है. पीड़ित कारोबारी का कहना है कि दबंगों ने दुकान बंद करने का अल्टीमेटम दिया है. इस कारण लोग दहशत में हैं. पुलिस में केस दर्ज कर लिया है, जिसमें सदानंद यादव, पुरुषोत्तम कुमार, राजीव यादव व अन्य लोगों को नामजद किया गया.

Next Article

Exit mobile version