अधिक खाद बिक्री करने वाली दुकानाें की जांच की जायेगी : जिलाधिकारी
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक की आवश्यकता, प्रखंडवार उर्वरक का लक्ष्य व आपूर्ति, वितरण, छापेमारी आदि की समीक्षा की. उ
संवाददाता, पटना
डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में उर्वरक की आवश्यकता, प्रखंडवार उर्वरक का लक्ष्य व आपूर्ति, वितरण, छापेमारी आदि की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एमओपी, एनपीकेएस, एसएसपी आदि उपलब्ध हैं. वर्तमान में 10988 टन यूरिया व 811.72 टन डीएपी उपलब्ध है. डीएम ने कहा कि मांग के अनुसार यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति हो रही है. किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सिंचाई के समय यूरिया व बोआई के समय डीएपी की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी. बैठक में किसानों व जन-प्रतिनिधियों से भी फीडबैक लिया गया. डीएम ने सभी एसडीओ को किसानों को सही दाम पर उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. खाद की बिक्री करनेवाली टॉप-20 दुकानों की जांच की जाये. कृत्रिम अभाव दिखाकर कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी. सभी एसडीओ को प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के माध्यम से प्रखंडवार उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करने का निर्देश दिया.धान खरीद होने पर किसानों को 48 घंटे में भुगतान करें
पटना. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिला अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियों को धान खरीद की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी वे खरीद कार्य की प्रक्रिया व गुणवत्ता की समीक्षा करेंगे. धान खरीद की साप्ताहिक समीक्षा होगी. उन्होंने धानी बेचनेवाले किसानों को 48 घंटे में राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.जिले में चयनित पैक्सों/व्यापारमंडल की संख्या 245 है.इसमें 225 समितियां सक्रिय है. बैठक में 20 अन्य पैक्सों के चयन का प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी.नगर क्षेत्र में शामिल होने के कारण 28 समितियों को टैगिंग करने के लिए प्रस्ताव उपलब्ध कराने का एसडीओ को कहा गया.जिले में अबतक 225 सक्रिय समितियों के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकृत 836 किसानों से 6974.030 टन धान खरीद की गयी. 511 किसानों को 10.46 करोड़ रुपये भुगतान किया गया है.शेष किसानों को 48 घंटे के अंदर राशि भुगतान के लिए कहा गया.जिले 41537 किसानों ने ऑनलाईन निबंधन किया है.इसमें 17398 रैयत व 24139 गैर रैयत है. जिले में धान उत्पादन 7.09 लाख टन हुआ है.धान खरीद का लक्ष्य 2.04 लाख टन है.डीएम ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन चयनित किसानों से ही धान खरीद किया जाए. बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से खरीद किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा.उन्होंने शत-प्रतिशत चयनित समितियों को अविलंब सक्रिय करने का जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है