फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर थाना के बैरिया बस स्टैंड के पास गुरुवार की दोपहर बाद करीब 3:00 बजे अति भीड़-भाड़ वाले व्यस्ततम मार्ग पर एक यात्री से लूटपाट करने के क्रम में अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने के साथ ही भगदड़ मच गयी और इस बीच अपराधी वहां से फरार हो गया. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर 112 पुलिस पहुंच कर घायल यात्री को अस्पताल पहुंचाया. घायल यात्री की हालत खतर से बाहर बताई जाती है. मौके पर डीएसपी टू और रामकृष्णा नगर थाना पहुंची और मामले की छानबीन कर अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. बताया जाता है कि मुजफ्फरपुर निवासी गणेश शाह दानापुर स्टेशन पर बेंगलुर से ट्रेन से उतरे और मुजफ्फरपुर जाने के लिए बैरिया बस स्टैंड बस पकड़ने जा रहे थे. जीरो माइल के पास मसौढ़ी मोड़ पर एक बदमाश उससे मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगा, जिसका विरोध करते हुए गणेश लुटेरे से भिड़ गया. इस दौरान लुटेरे ने कमर से पिस्तौल निकाल कर गणेश को दो गोली मार दी. गोली गणेश के पांव में लगी और वह वहीं पर गिर गया. गणेश ट्रक चालक है और वह बेंगलुरु ट्रक पहुंचा कर वापस अपने घर मुजफ्फरपुर जा रहा था. पुलिस टीम लुटेरे की तलाश में छापेमारी कर रही है. रामकृष्णा नगर थाना के सब इंस्पेक्टर अर्चना कुमारी ने बताया कि उसके फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है