दो दुकानदारों के आपसी विवाद में चली गोली सामान खरीदने गयी छात्रा के पैर में लगी

झारखंड के गोड्डा की रहने वाली छात्रा तराना खातून (25) काे मंगलवार को दिन में 2.50 बजे पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में नया टोला, गोपाल मार्केट के समीप फायरिंग के दौरान गोली लग गयी.

By Pritish Sahay | March 4, 2020 5:07 AM

पटना : झारखंड के गोड्डा की रहने वाली छात्रा तराना खातून (25) काे मंगलवार को दिन में 2.50 बजे पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में नया टोला, गोपाल मार्केट के समीप फायरिंग के दौरान गोली लग गयी. छात्रा के पैर में गोली लगी है और नीचे से निकल गयी है. उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक छात्रा राजेश कुमार के किराना दुकान पर कुछ सामान खरीदने गयी थी. राजेश कुमार और फास्ट फूड दुकानदार राहुल कुमार के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ था.

इसी दौरान वहां पर गोली चल गयी, जो छात्रा को लग गयी. घटना के बाद किराना दुकानदार ने छात्रा को पीएमसीएच में भर्ती कराया. पीएमसीएच में डीएसपी टाउन ने दुकानदार का बयान दर्ज किया है. वहीं, छात्रा का भी बयान लिया गया है. पुलिस ने छात्रा को खतरे से बाहर बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. फास्ट फूड का ठेला लगाने वाले राहुल की कदमकुआं थाने की पुलिस तलाश कर रही है.

बकाये पैसे को लेकर था दोनों दुकानदारों में चल रहा था विवाद : दरअसल राजेश कुमार, गोपाल मार्केट के पास किराना दुकान चलाता है. उसकी दुकान के सामने राहुल कुमार फस्ट फूड का ठेला लगाता है. पहले राहुल किराना दुकान से उधार सामान लेता था. कुछ नकद पैसे भी राजेश से लिया था. लेकिन, पैसा वापस नहीं कर रहा था. इस दौरान 14 फरवरी को राजेश के पिता का देहांत हो गया.

राजेश को पैसे की जरूरत थी. वह राहुल पर दबाव बना रहा था कि बकाया करीब एक लाख वापस कर दे. लेकिन, वह नहीं दे रहा था. इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो रही थी. छात्रा का हूआ अॉपरेशन : गोली लगने से घायल छात्रा का आठ बजे ऑपरेशन किया गया. उसके पैर से गोली तो पहले ही निकल गयी थी, लेकिन उसमें मौजूद छर्रे को निकाला गया.

राहुल ने फोन पर राजेश को धमकी भी दी थी : राजेश ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि राहुल ने उसे पहले फोन पर धमकी दी थी. राजेश को मोबाइल नंबर 9199968692 से धमकी भरा कॉल आया था. उसने गोली मारने की धमकी दी गयी थी. इसके बाद बात बढ़ गयी और उसने दुकान पर आकर गोली चला दी. पुलिस राहुल की तलाश कर रही है.

पटना में करती है पढ़ाई : मोहम्मद इकबाल की पुत्री तराना खातून पटना में करीब डेढ़ साल से रहकर पढ़ाई करती है. वह नया टोला के माॅर्डन हॉस्टल में रहकर तैयारी करती है. घटना के बाद छात्रा की बहन और भाई पहुंच गये थे. वे लोग घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. दो दुकानदारों में पैसे के लेन-देन का विवाद है. इसी को लेकर मारपीट हुई, फिर गोली चली है. छात्रा दुकान पर कुछ सामान खरीदने गयी थी. वह गोली लगने से घायल हो गयी है.

अमरकेश डी, प्रभारी सिटी एसपी मध्य, पटना

Next Article

Exit mobile version