14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तगादा कर लौट रहे कर्मी को गोली मार बदमाशों ने सात लाख लूटे

पटना सिटी. कंपनियों के रुपये तगादा में वसूल कर जमा करने वाले कर्मी 38 वर्षीय दीपक कुमार को दो बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने गोली मार सात लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली.

पटना सिटी. कंपनियों के रुपये तगादा में वसूल कर जमा करने वाले कर्मी 38 वर्षीय दीपक कुमार को दो बाइक पर सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने गोली मार सात लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ली. जख्मी को उपचार के लिए स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने एनएमसीएच में भर्ती कराया है. घटना बाइपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजाबा के समीप वाहन के शो रूम के पास एनएच पर शुक्रवार को हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी द्वितीय डॉ गौरव कुमार व थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा मौके पर पहुंचे. डीएसपी ने बताया कि पुलिस घटना से जुड़े हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. बताया जाता है कि एयरटेल के साथ अन्य कंपनियों का तगादा वसूली का कार्य करने वाले दीपक कुमार बुलेट से रुपये वसूल कर रानीपुर पैजाबा गांव से बहादुरपुर थाना क्षेत्र के कुम्हरार लौट रहा था. जैसे ही दीपक की एनएच 30 पर महिंद्रा शो रूम के पास पहुंचे. सड़क के दोनों तरफ दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों में दो ने हथियार निकाल कर रुकने को कहा. खतरा महसूस कर दीपक आगे बढ़ा, तो दूसरी बाइक पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर दीपक रोका रुपये से भरा बैग छीनने का प्रयास किया. दीपक ने विरोध किया, तो बदमाशों ने निशाना बना कर फायरिंग की और रुपये से भरा बैग छीन लिया. गोली दीपक के दाये कंधा पर लगी. इसी बीच वो खून से लथपथ होकर गिर गया. कंधा से बैग उतार अपराधी हथियार लहराते रास्ते में एक दो राउंड फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें