दानापुर: स्मार्ट फोन चलाने व ड्यूटी में सोने पर छह पुलिसवालों से शोकॉज

दानापुर. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शुक्रवार की रात नगर में पुलिस गश्ती की सक्रियता व तत्परता देखने के लिए औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:58 AM
an image

दानापुर. एएसपी भानू प्रताप सिंह ने शुक्रवार की रात नगर में पुलिस गश्ती की सक्रियता व तत्परता देखने के लिए औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी गश्ती के दौरान दानापुर व खगौल थाना के छह पुलिस कर्मियों फोन से बात करने, गहरी नींद लेने व ड्यूटी के दौरान नदारत रहने वालों से स्पष्टीकरण मांगा है. एएसपी ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के रात्रि गश्ती का औचक निरीक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि इस क्रम दानापुर थाने के मनीष कुमार व कमलेश कुमार स्मार्ट फोन का प्रयोग करते हुए देखे गये. दोनों से स्पष्टीकरण मांगते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए एसएसपी से अनुशंसा की गयी है. खगौल थाना के पुलिसकर्मी रविन्द्र कुमार को स्मार्ट फोन प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. वहीं खगौल थाना के साधु सिंह से ड्यूटी पर नहीं रहने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही रात्रि गश्ती के दौरान दानापुर थाना के एएसआइ आलमगीर आलम व चालक सोते हुए पाये जाने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version