आठ जिलों के डीएओ को शोकॉज

सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में राज्य के आठ जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) को विभाग ने शोकॉज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 1:20 AM
an image

पटना.सरकारी कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में राज्य के आठ जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) को विभाग ने शोकॉज किया है. भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर और बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी को डिजिटल क्रॉप सर्वे कम करने के आरोप में शोकॉज किया गया है. वहीं, इन जिलों में पड़ने वाले अनुमंडल के अनुमंडल कृषि पदाधिकारियों से भी इस पर जवाब मांगा गया है. इन जिलों में 30 से 35 फीसदी तक ही डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य हुआ है. विभाग ने इसे गंभीर बताया है. वहीं, जमुई, जहानाबाद, शिवहर और बांका के जिला कृषि पदाधिकारी को परती भूमि को लेकर स्पष्टीकरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version