जलजमाव की शिकायत पर देर से पहुंचने वाले चार कर्मियों को शो कॉज

मॉनसून के दौरान पटना नगर निगम के सभी कर्मियों को दिन एवं रात में वार्ड में रहने का निर्देश दिया जा चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:15 AM

संवाददाता, पटना मॉनसून के दौरान पटना नगर निगम के सभी कर्मियों को दिन एवं रात में वार्ड में रहने का निर्देश दिया जा चुका है. ऐसे में कई इलाकों में कार्य में लापरवाही बरतने में एवं स्थल पर देर से पहुंचने पर नगर आयुक्त द्वारा चार कर्मियों को शो कॉज नोटिस दिया गया है. इसमें क्विक रिस्पांस टीम के जोनल प्रमुख एवं सफाई इंस्पेक्टर बांकीपुर शामिल हैं. नगर आयुक्त द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कहीं किचकिच तो कहीं हल्का जलजमाव : बारिश नहीं होने पर रविवार को शहर में कई जगहों पर किचकिच या हल्का जलजमाव दिखा. गांधी मैदान ऑटो स्टैंड में हल्का पानी लगा था. हनुमान नगर 90 फीट पर फ्लाइओवर के नीचे भी कहीं कहीं गड्ढ़ा में पानी लगा दिखा. सड़क पर बने बड़े गड्ढ़े को लोग ईटा डालकर भरते भी दिखे.. मगध महिला के गेट पर भी हल्का पानी लगा था. इसके अलावा सीडीए बिल्डिंग के पास वाली गली में जहां निर्माण हो रहा हे बहुत किचकि दिखी. निचले इलाकों से निकाला जा रहा पानी पटना नगर निगम द्वारा ऐसे इलाके जहां पानी लगने की संभावना अधिक है, वहां भी पंप, कच्चा नाला निर्माण सहित कई वैकल्पिक माध्यम से जल निकासी करवाई जा रही है. कई जगह जहां एक बारिश के बाद ही जल निकासी के लिए मशक्कत करनी पड़ती थी, नगर निगम के स्थाई उपाय करने के कारण इस मानसून में अब तक जल्द और बहुत अधिक जलजमाव नहीं दिखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version