337 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से पहुंचे पांच लाख मजदूर
लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में सूबे के श्रमिक फंस गये. इन श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार की अनुशंसा पर रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. ताकि, देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों आदि अपने-अपने घर व गृह जिले पहुंच सके
पटना : लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में सूबे के श्रमिक फंस गये. इन श्रमिकों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार की अनुशंसा पर रेलवे की ओर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है. ताकि, देश के विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों, छात्रों आदि अपने-अपने घर व गृह जिले पहुंच सके. पूमरे क्षेत्र में 16 मई तक 337 श्रमिक स्पेशल ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची है, जिससे पांच लाख मजदूर आये हैं. इसमें बिहार में 300 श्रमिक ट्रेनें, झारखंड में 32 श्रमिक ट्रेनें व उत्तर प्रदेश में स्थित पूर्व मध्य रेल क्षेत्र के स्टेशनों पर पांच श्रमिक ट्रेनें पहुंच चुकी है.
इन स्टेशनों पर पहुंची है श्रमिक स्पेशल ट्रेनेंरेलवे की ओर से चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें सूबे के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंची है. इसमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दानापुर, गया, बरौनी, दरभंगा, सहरसा, खगड़िया, सीतामढ़ी, बेतिया, बेगूसराय, बिहारशरीफ, मोतिहारी, हाजीपुर, अररिया, पूर्णिया, आरा, धनबाद, डाल्टेनगंज, सीवान, कोडरमा, समस्तीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, बरकाकाना, सुपौल, कटिहार भागलपुर, छपरा, किशनगंज व बांका आदि स्टेशन शामिल हैं. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देश के आलोक में प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेनों से लाया जा रहा है.