श्रावणी मेला कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत, 8.5 किमी लंबी नई एलटी लाइन बनी, बढ़ाई गई पीएसएस की क्षमता

श्रावणी मेला 2024 को लेकर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​ने ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के साथ ऑनलाइन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने श्रावणी मेला एवं कांवरिया पथों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए

By Anand Shekhar | July 5, 2024 7:55 PM

Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला 2024 की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है. इस दौरान मेला स्थलों और कांवरिया पथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति के लिए इन सड़कों से गुजरने वाली 33 केवी, 11 केवी और एलटी लाइनों के रख-रखाव और मरम्मत का काम 10 जुलाई 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा. शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

मुंगेर, भागलपुर और बांका में पीएसएस व ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ायी गयी

बैठक के बाद ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस ने बताया कि कांवरियों की सुविधा के लिए बांका कांवरिया पथ पर 8.5 किमी लंबी एक नयी एलटी लाइन का विस्तार किया गया है. इसी तरह मुंगेर प्रमंडल के असरगंज पीएसएस की क्षमता 3.15 एमवीए से बढ़ाकर 5 एमवीए कर दी गयी है. भागलपुर के कटोरिया और बेलहर पीएसएस के भी क्षमता को पांच एमवीए से बढ़ाकर 10 एमवीए कर दिया गया है. भागलपुर और बांका प्रमंडलों के अंतर्गत कुल नौ ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता 63 केवीए से बढ़ाकर 100 केवीए कर दिया गया है.

संजीव हंस ने बताया कि कांवरिया पथ पर कुल 72 ट्रांसफॉर्मर हैं, जिनमें 60 का रखरखाव कार्य पूरा कर लिया गया है. विभिन्न जगहों पर अस्थायी कंट्रोल रूम की स्थापना की जायेगी जहां शिफ्ट में अभियंताओं की ड्यूटी लगायी जायेगी. बैठक के दौरान संजीव हंस ने दोनों डिस्कॉम के मुख्य अभियंताओं को कांवरिया पथों पर जाकर स्पॉट निरीक्षण करने एवं बिजली संबंधित तैयारियों का जायजा लेना का निर्देश दिया.

Also Read: बिहार के उद्योगों को जल्द मिलेगी राहत, एक महीने में बिजली संबंधित समस्याओं का होगा समाधान

मेला स्थानों पर एलटीबीए केबल या सेपरेटर युक्त बेयर कंडक्टर से होगी बिजली आपूर्ति

प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि श्रावणी मेले से संबंधित दक्षिण बिहार में 10 और उत्तर बिहार में 25 विद्युत उपकेंद्रों की पहचान की गयी है. इनके रखरखाव और मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है. बैठक में बताया गया कि मेला क्षेत्र के सभी स्थानों पर एलटीएबी केबल अथवा सेपरेटर युक्त बेयर कंडक्टर से विद्युत आपूर्ति की जायेगी. मेला क्षेत्र में भीड़ वाले स्थानों पर अधिष्ठापित लोहे के विद्युत पोलों में स्पर्शाघात से बचाव हेतु डाइलेक्ट्रिक पेंट अथवा पॉलीथीन शीट लगाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version