14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shravani Mela Special Train 2024: श्रावणी मेले पर रेलवे की खास तैयारी, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

Shravani Mela Special Train 2024: मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया गया है. साथ ही सुलतानगंज स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेन का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

Shravani Mela Special Train 2024:पटना. श्रावणी मेले के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट कर दिया गया है. साथ ही सुलतानगंज स्टेशन पर 01 जोड़ी ट्रेन का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है.

आसनसोल से चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल

आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन चलेगी. यह ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच 22 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन चलायी जायेगी. आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन- सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन यथा मंगलवार एवं गुरुवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

बंगाल के लिए एक और स्पेशल ट्रेन

आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) चलेगी. यह स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 23 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी. आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन – मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन यथा बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

सियालदह से बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन

सियालदह-बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल (जसीडीह-पटना-डीडीयू के रास्ते): सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल 27 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.58 बजे जसीडीह, 10.30 बजे पटना, 14.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी. बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बनारस से 17.00 बजे खुलकर 18.25 बजे, पटना से 23.25 बजे एवं अगले दिन 04.07 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.20 बजे सियालदह पहुंचेगी.

गोरखुपर से देवघर के लिए ट्रेन

गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल (हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मुंगेर-सुलतानगंज-भागलपुर के रास्ते)- गोरखपुर-देवघर श्रावणी मेला स्पेशल 20 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रतिदिन गोरखपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले 13.15 बजे देवघर पहुंचेगी. वापसी में देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला स्पेशल 21 जुलाई से 21 अगस्त तक प्रतिदिन देवघर से 14.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

इन ट्रेनों का होगा सुल्तानगंज में ठहराव

गया-कामाख्या एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 17.53 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.55 बजे प्रस्थान करेगी.
कामाख्या-गया एक्सप्रेस (साप्ताहिक) 00.17 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.19 बजे प्रस्थान करेगी.

इन ट्रेनों का होगा जसीडीह में ठहराव

मेला अवधि के दौरान कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर 05 मिनट से रुकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें