Shravani Mela: श्रावणी मेला पर इन रूटों पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट..

Shravani Mela जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर पांच मिनट किया गया तथा सुलतानगंज स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेन का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | July 20, 2024 9:51 PM

Shravani Mela श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, सियालदह-बनारस एवं गोरखपुर-देवघर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर पांच मिनट किया गया तथा सुलतानगंज स्टेशन पर एक जोड़ी ट्रेन का दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है.

श्रावणी मेला स्पेशल

– गाड़ी सं. 03511/03512 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) यह स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 22 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन चलायी जायेगी. गाड़ी सं. 03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 22 जुलाई से 19 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 20 अगस्त तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार एवं गुरुवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रुकेगी.- गाड़ी सं. 03549/03550 आसनसोल-पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) यह स्पेशल पटना और आसनसोल के बीच 23 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन चलेगी.

गाड़ी सं. 03549 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 23 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 18.34 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 03550 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 24 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर 06.20 बजे जसीडीह रुकते हुए 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जमुई, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रुकेगी.

-गाड़ी सं. 03113/03114 सियालदह-बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल (जसीडीह-पटना-डीडीयू के रास्ते) गाड़ी सं. 03113 सियालदह-बनारस श्रावणी मेला स्पेशल 27 जुलाई से 17 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 04.58 बजे जसीडीह, 10.30 बजे पटना, 14.30 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 16.00 बजे बनारस पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी सं. 03114 बनारस-सियालदह श्रावणी मेला स्पेशल 28 जुलाई से 18 अगस्त तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को बनारस से 17.00 बजे खुलकर 18.25 बजे, पटना से 23.25 बजे एवं अगले दिन 04.07 बजे जसीडीह सहित अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 10.20 बजे सियालदह पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल वर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, पटना जंक्शन., दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी.

Next Article

Exit mobile version