24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया गया श्री दादीजी का सिंधारा महोत्सव

शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा बुधवार को बैंक रोड स्थित शक्तिधाम मंदिर में श्री राणीसती दादीजी का सिंधारा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया की दादीजी की सेवा में विशेष शृंगार किया गया, मेहंदी लगायी गयी, चूड़ा पहनाया गया व पूरे मंदिर को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया.

– शक्तिधाम सेवा न्यास की ओर से शक्तिधाम मंदिर में हुआ आयोजन

पटना. शक्तिधाम सेवा न्यास द्वारा बुधवार को बैंक रोड स्थित शक्तिधाम मंदिर में श्री राणीसती दादीजी का सिंधारा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. मुख्य संस्थापक अमर अग्रवाल ने बताया की दादीजी की सेवा में विशेष शृंगार किया गया, मेहंदी लगायी गयी, चूड़ा पहनाया गया व पूरे मंदिर को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया गया. 56 भोग लगाया गया, जो सभी के मन को मोह रहा था. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में सजकर लाल पीली साड़ी, पहने दादीजी का आह्वान भी कर रही थीं.

धोये-धोये आंगना में, आवो म्हारी दादीजी।

बालकिया बुलावे बेगा, आवो म्हारी दादीजी।।

शक्तिधाम महिला मंडल के द्वारा किये जा रहे इस भजन कीर्तन में भक्ति रस की धारा बह रही थी तथा सभी उपस्थित समुदाय भक्ति रस में डूबे जा रहे थे. रात्रि में शयन आरती के समय श्री दादीजी की विशेष शयन आरती हुई. आरती में काफी बड़ी संख्या में भक्तगणों ने भाग लिया व माता से आशीर्वाद लिया. भजन कीर्तन व रात्रि आरती में शक्तिधाम महिला मंडल की शकुंतला अग्रवाल, सरिता बंका, इंदिरा खंडेलवाल, रेखा मोदी, चन्दा पोद्दार, प्रेम लता गोयल, सरोज बंका, अनुसूया खेतान सहित अन्य ने मुख्य रूप से भाग लिया. मौके पर अमर कुमार अग्रवाल, ओम पोद्दार, रमेश मोदी, रमेश अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, शंकर शर्मा, रौशन सर्राफ, सूर्य नारायण, निर्मल अग्रवाल, सहित न्यास के अन्य लोगों ने मुख्य भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें