Loading election data...

पटना के करनामेपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञ शुरू, गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में मां गंगा के पवित्र जल भरे गये, कलश में जल भर कर आयोजन स्थल पर लौटने के बाद पूरे विधि विधान से विघ्नविनाशक भगवान गणेश का आह्वान कर पूजा की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2022 8:38 PM

पटना के करनामेपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है. यज्ञ की शुरुआत माघ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दिन बुधवार को की गयी. इस अवसर पर हाथी, घोड़े, ऊंट और गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा आयोजन स्थल से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए गंगा घाट पर पहुंची, इस दौरान महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं.

पटना के करनामेपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञ शुरू, गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा 4

वहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में मां गंगा के पवित्र जल भरे गये, कलश में जल भर कर आयोजन स्थल पर लौटने के बाद पूरे विधि विधान से विघ्नविनाशक भगवान गणेश का आह्वान कर पूजा की गई. दूसरे दिन 17 फरवरी फाल्गुन कृष्ण प्रतिपदा को भी देवावाहन और पूजन होगा. इसके बाद अयोध्या से पधारे श्रीमद् जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज की ओजवाणी से 18 फरवरी से भागवत कथा का प्रारंभ होगा.

पटना के करनामेपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञ शुरू, गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा 5

कथा प्रतिदिन करनामेपुर के राधे-गोविंद कॉम्प्लेक्स में दोपहर तीन से शाम छह बजे तक होगी. कथा का समापन और यज्ञ की पूर्णाहुति 24 फरवरी को है. 25 फरवरी को भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है. करनामेपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञ का भव्य आयोजन 18 से 24 फरवरी तक किया जा रहा है. मुख्य यजमान राधिका देवी, उनके पुत्र बिद्यासागर मिश्र और उनकी धर्मपत्नी आशा मिश्र हैं.

पटना के करनामेपुर में श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह यज्ञ शुरू, गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा 6

प्रसिद्ध समाजसेवी और व्यवसायी बिद्यासागर मिश्र अपने पिता स्व. गोविंद मिश्र की स्मृति और मां राधिका देवी के श्रवण के लिए इसका आयोजन किया है. अयोध्या के श्रीमद् जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य विद्या भास्कर जी महाराज की ओजस्वी ललित एवं रसमयी वाणी से अमृत कथा का रसास्वादन श्रद्धालु करेंगे. कथा स्थल राधे गोविंद कॉम्प्लेक्स, करनामेपुर, शाहपुर, जिला भोजपुर है. यज्ञाचार्य पंडित उमेश उपाध्याय जी हैं.

Next Article

Exit mobile version