17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी के बाद शुभम के रूप में फिर मिला UPSC टॉपर नौकरशाह, देखें नयी सूची

बिहार के कटिहार निवासी शुभम के रूप में प्रदेश को फिर एक बार यूपीएससी टॉपर नौकरशाह मिला है. जानिये प्रदेश को मिले नये आइएएस अधिकारी की सूची...

बिहार के शुभम कुमार ने यूपीएससी 2020 की सिविल सर्विस परीक्षा में टॉप करके प्रदेश का नाम रौशन किया था. शुभम को होम कैडर ही मिला है जिसके बाद अब बिहार फिर एकबार यूपीएससी टॉपर की सेवा लेगा और शुभम के रुप में सूबे को टॉपर नौकरशाह मिला. इससे पहले बिहार के ही निवासी आमिर सुबहानी यूपीएससी परीक्षा में टॉप किये थे और उन्हें होम कैडर मिला था. आमिर सुबहानी वर्तमान में चीफ सेक्रेटरी के रूप में सेवा दे रहे हैं.

शुभम समेत 3 बिहार निवासी को होम कैडर

टॉपर शुभम कुमार समेत बिहार को 10 नये आईएएस अधिकारी मिले हैं. इनमें तीन बिहार के ही निवासी हैं. वहीं बिहार के 11 चयनीतों को दूसरे राज्यों का कैडर मिला है. बिहार निवासी तीन नये अधिकारियों में टॉपर शुभम कुमार, प्रवीण कुमार (रैंक-7) और अनिल बसाक (रैंक-45) हैं. वहीं निशा (हरियाणा), शैलजा पांडेय (उत्तराखंड), उत्तर प्रदेश से शिवकाशी दीक्षित, अपूर्व त्रिपाठी, सूर्यप्रताप सिंह और सारा अशरफ जबकि राजस्थान के आकाश चौधरी को बिहार कैडर मिला है.

बिहार निवासी 11 आईएएस को दूसरा कैडर

बिहार निवासी जिन 11 आईएएस को दूसरा कैडर मिला है उनमें सत्यम गांधी को महाराष्ट्र कैडर, नितेश कुमार जैन को पंजाब कैडर, अर्चना कुमारी को मध्यप्रदेश कैडर, दलजीत कुमार को कर्नाटक कैडर, आशीष कुमार मिश्रा को उत्तराखंड कैडर, समीर किशन को केरल कैडर, उत्कर्ष कुमार और ओमप्रकाश गुप्ता को झारखंड कैडर, सुमित कुमार पांडेय को त्रिपुरा कैडर और रश्मि रानी को तमिलनाडु कैडर मिला है.

Also Read: नीतीश कुमार और विजय सिन्हा दोनों नहीं आये सदन, विपक्ष ने की स्पीकर को सदन में बुलाने की मांग, सदन स्थगित
चीफ सेक्रेटरी आमिर सुबहानी भी रहे टॉपर

बता दें कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को बिहार समेत सभी राज्यों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. शुभम कुमार को बिहार कैडर मिलने के बाद पूरे प्रदेश में जश्न का माहौल रहा था. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने भी परिणाम आने के बाद शुभम की तारीफ करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी थी. साथ ही बिहार के ही आमिर सुबहानी की भी चर्चा की थी जो यूपीएससी में टॉप किये और कद्दावर व चर्चित अधिकारी के रूप में जाने गये.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें