जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शुक्ला एफए ने केडीएफए को हराया
गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को जूनियर शुक्ला एफए ने करीमा दयाल एफए (केडीएफए) को 1–0 से हराया.
पटना. गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम में खेली जा रही पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में रविवार को जूनियर शुक्ला एफए ने करीमा दयाल एफए (केडीएफए) को 1–0 से हराया. जूनियर शुक्ला एफसी के आर्यन सिंह ने खेल के दूसरे मिनट में ही गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रहा. केडीएफए की ओर से आयुष ओझा ने गोल करने के कई प्रयास किये, लेकिन विपक्षी टीम के गोलकीपर ने विफल कर दिया. वहीं, एक अन्य मैच में स्टडी एंड स्पोर्ट्स एफसी ने राम लखन एफए को 1-0 से पराजित किया़ खेल के 47वें मिनट में स्टडी एंड स्पोर्ट्स एफसी की ओर से क्षितीज प्रकाश ने गोल दागा़ क्षितीज प्रकाश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी कृष्णा प्रसाद ने प्रदान किया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है