थाने के सामने ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ 10 लाख के जेवर चोरी
Patna News : गौरीचक थाने के सामने एक ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने शनिवार की रात 10 लाख के जेवर चुरा लिये और फरार हो गये.
प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ
गौरीचक थाने के सामने एक ज्वेलरी दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने शनिवार की रात 10 लाख के जेवर चुरा लिये और फरार हो गये. सुबह-सुबह जब दुकानदार को आसपास के लोगों ने बताया कि उसके दुकान का शटर उखड़ा हुआ है. इसके बाद वहां पहुंचे और शटर उठा कर देखा तो दुकान का सारा रैक, काउंटर खाली था. एक भी ज्वेलरी दुकान में नहीं थी. घटना की जानकारी गौरीचक थाना पुलिस को दी गयी.
पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन करने लगी. हालांकि थाने के ठीक सामने वारदात होने के बावजूद कई घंटे तक थाना प्रभारी जांच के लिए नहीं पहुंचे. इससे स्थानीय व्यापारियों में नाराजगी का माहौल बना हुआ था. स्थानीय लोगों दुकानदारों का कहना है कि जब थाना के सामने चोर आसानी से दुकान का शटर उखाड़ कर चोरी कर फरार हो जा रहे हैं तो दूर दराज के इलाके में क्या स्थिति होगी यह समझी जा सकती है. जानकारी के अनुसार गौरीचक बाजार में लगातार चोरी की घटना हो रही है.
जिस सूरज ज्वेलर्स में चोरी की वारदात हुई है, उसके बगल वाली दुकान में भी चोरी का प्रयास किया गया. व्यापारियों का आरोप था कि गौरीचक थाने का गश्ती दल रात में गाड़ियों से अवैध वसूली करने में ही रात गुजार देता है. सूरज ज्वेलर्स के दुकान मालिक ने बताया कि सुबह-सुबह बगल के चाचा ने उन्हें फोन कर बताया कि तुम्हारे दुकान में चोरी हो गयी है, दुकान का शटर उखड़ा हुआ है. जब वे पहुंचे तो दुकान में कुछ भी नहीं था. उन्होंने बताया लगभग करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हुई है. चोरों ने उनके दुकान का लगा सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है