संवाददाता, पटना राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने समर्थकों सहित जदयू का दामन थाम लिया. उन्हें रविवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलायी. इस मौके पर संजय कुमार झा ने कहा कि श्याम रजक जमीन से जुड़े हुए नेता रहे हैं. उन्होंने हमेशा समाज के शोषित और वंचित वर्ग के हित में अपनी आवाज को बुलंद किया है. आज पूरे देश में दलितों में उप-वर्गीकरण की चर्चा हो रही है लेकिन इसकी शुरुआत सबसे पहले बिहार से हुई थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलित समाज के उत्थान के लिए निरंतर काम किया है.इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि श्याम रजक के पुनः जदयू में आने से हमारी पार्टी की मुहिम को नई ताकत और ऊर्जा मिलेगी. नीतीश कुमार के सपनों को धरातल पर उतारना प्राथमिकता वहीं श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम महापुरुषों के सपनों को धरातल पर उतारा है. 19 वर्षों के शासन में उन्होंने प्रदेश की तस्वीर बदली है. हमें एकजुट होकर नीतीश कुमार के विकासवादी सोच को मंजिल तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि राजद का समाजवाद अब भ्रष्टाचार और परिवारवाद में तब्दील हो चुका है. इन्होंने ली सदस्यता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से सुपौल की जिला परिषद पूनम कुमारी, राजद के प्रदेश महासचिव मेजर राज कुमार रजक, पूर्व पार्षद अजय कुमार रजक, मो फैयज अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे. ये रहे मौजूद इस मौके पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जमा खान, विधान पार्षद ललन कुमार सर्राफ, विधान पार्षद सह वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’, पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री डाॅ रंजू गीता, पार्टी के प्रदेश महासचिव वासुदेव कुशवाहा, रणविजय कुमार, प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, नवीन आर्या चंद्रवंशी, अरविन्द निषाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे. बॉक्स जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि श्याम रजक को राजद में घुटन महसूस हो रही थी, यहां वे बेहतर महसूस करते हैं. जो नेता परिवादवाद को रिजेक्ट करते हैं, समाजवाद और जदयू की नीतियों को पसंद करते हैं उन सभी को आमंत्रण है और वे पार्टी ज्वाइन करें. पहले भी कुछ लोग आये हैं और अन्य लोग भी आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है