एसआइ और थानाध्यक्ष को बाइक सवार ने मारा धक्का
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बख्तियारपुर के एक कार्यक्रम से वापस पटना लौटने के दौरान फतुहा फोरलेन के आरओबी पर फतुहा के एसआइ और नदी थानाध्यक्ष को अनियंत्रित बाइक सवार ने धक्का मार दिया है.
सीएम के बख्तियारपुर से पटना लौटने के दौरान लगी थी ड्यूटीप्रतिनिधि, फतुहा
शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बख्तियारपुर के एक कार्यक्रम से वापस पटना लौटने के दौरान फतुहा फोरलेन के आरओबी पर फतुहा के एसआइ और नदी थानाध्यक्ष को अनियंत्रित बाइक सवार ने धक्का मार दिया है. बाइक पर दो युवक सवार थे, जिन्हें हिरासत में लिया गया. ये युवक नालंदा जिला के हिलसा निवासी थे. पीड़ित फतुहा थाना के एसआइ सत्येंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार मुख्यमंत्री के काफिले के आने की सूचना के बाद कुछ देर पहले सभी वाहनों को रोकने का आदेश दिया गया था. इस दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार जो दनियावां की ओर से लहरिया कट मारते हुए फतुहा आरओबी की ओर से पटना जाने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मियों की ओर बढ़ा. ड्यूटी पर तैनात फतुहा के एसआइ सतेंद्र प्रसाद सिंह और एसआइ अंजली कुमारी ने रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार ने एसआइ सतेंद्र प्रसाद सिंह को धक्का मार दिया और भागने लगा, जिससे वे गिरकर घायल हो गये और उनके बायां हाथ फ्रैक्चर कर गया. इसी दौरान ड्यूटी पर आगे खड़े नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार भी बाइक सवार को रोकने के लिए दौड़े, लेकिन बाइक सवार ने उन्हें भी धक्का मार दिया, जिससे उन्हें भी पैर में हल्की चोट लग गयी. इस घटना में दोनों पुलिस अधिकारी घायल हो गये.
हालांकि वहां मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवार को खदेड़कर पकड़ लिया और फतुहा थाने को सौंप दिया.यहां पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. फतुहा पुलिस के अनुसार बाइक सवार दोनों युवकों को हिरासत में लेकर आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. वहीं घटना के बाद दोनों घायल पुलिसकर्मियों को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसआइ सतेंद्र प्रसाद सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया, जबकि नदी थाना अध्यक्ष राजू कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है