टेंपो के धक्के से एसआइ 30 फुट नीचे गिरा, दो पुलिस भी जख्मी

रानीतालाब थाने के नजदीक कनपा पुल पर शुक्रवार की रात आठ बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक चालक टेंपो चालक ने एक एसआइ और दो पीएसआइ को धक्का मार फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 12:11 AM

बिक्रम. रानीतालाब थाने के नजदीक कनपा पुल पर शुक्रवार की रात आठ बजे वाहन चेकिंग के दौरान एक चालक टेंपो चालक ने एक एसआइ और दो पीएसआइ को धक्का मार फरार हो गया. घटना में रानीतालाब थाने के एसआइ शिव शंकर कुमार 30 फुट गहरे गड्ढे में गिर गये. वहीं पीएसआइ संजीव कुमार और पीएसआइ अजीत कुमार यादव भी जख्मी हो गये. घायल एसआइ को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. छानबीन में पुलिस ने टेंपो को लावारिश हालत में पास के गांव गोपालपुर से जब्त किया है.

घटना के बाद जख्मी पुलिस ने बताया कि वाहन जांच के दौरान पुलिस को देखकर तेज रफ्तार से टेंपो चालक भाग रहा था, जिसे रुकने का इशारा लेकिन चालक ने पुलिस टीम को धक्का मारते हुए फरार हो गया. इस वजह से पुल के पास एक तरफ सुरक्षा रेलिंग नहींं रहने के कारण एसआइ 30 फुट नीचे गिर गये. घटना में बाद पुलिस महकमा में हड़कम मच गया. डीएसपी उमेश्वर चौधरी, अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद , प्रशिक्षुक डीएसपी सह रानीतालाब थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार स्वास्थ केंद्र पर प्राथमिक इलाज करा कर साथ में पटना एम्स ले गये. समाचार लिखे जाने तक गंभीर रूप से जख्मी एसआइ शिव शंकर कुमार को होश नहीं आया है. इस संबंध में अंचल पुलिस निरीक्षक चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि वाहन जांच के दौरान एक टेंपो ने पुलिस टीम को धक्का मार कर फरार हो गया था. मामले की तहकीकात की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version