22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में जुटे सिख श्रद्धालु, रविवार को गुरु के बाग से निकलेगा नगर कीर्तन

गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व पर पटना साहिब से बड़ी प्रभातफेरी निकाली गयी. वहीं रविवार को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजेगा. विशेष दीवान की समाप्ति के बाद पंज प्यारे के नेतृत्व में झूलते निशान साहिब के साथ नगर कीर्तन निकाला जायेगा.

पटना. कलि तारण गुरु नानक आया, .. नाम खुमारी नानका, चढ़ी रहे दिन रात जैसे शबद कीर्तन और वाहे गुरु जी की जाप के बीच तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से शनिवार को बड़ी प्रभातफेरी निकाली गयी. मौका था सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें प्रकाश पर्व का. जिसे लेकर पटना में सिख श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. वहीं रविवार को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजेगा. इसमें भजन कीर्तन व कथा प्रवचन के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान होगा.

तख्त साहिब से निकला बड़ी प्रभातफेरी

शनिवार को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से पंच प्यारे की अगुआयी में निकली प्रभात फेरी आरंभ होने से पहले तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने अरदास किया. इसके बाद निकली बड़ी प्रभातफेरी चमडोरिया, हाजीगंज, मोरचा रोड होते पटना साहिब स्टेशन पहुंची, यहां से गुरु गोविंद सिंह पथ के रास्ते वापस तख्त साहिब लौटी. आकर्षक बैंड-बाजों और हाथी-ऊंट से सजे प्रभातफेरी में शबद कीर्तन करते संगत चल रही थी. प्रभातफेरी में प्रबंधक कमेटी के पदधारक के साथ साथ सरदार प्रेम सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, रणजीत सिंह, तेजेंद्र सिंह बग्गा, महाकांत राय, पपींद्र सिंह, प्रबंधक दिलीप सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु संगत शामिल हुए. जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब व दिल्ली समेत अन्य प्रांतों से भी सिख संगतों का जत्था तख्त साहिब पहुंचा है, जो प्रभातफेरी में शामिल हुआ.

Undefined
गुरुनानक देव के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में जुटे सिख श्रद्धालु, रविवार को गुरु के बाग से निकलेगा नगर कीर्तन 2

तख्त साहिब में रखा गया अखंड पाठ

सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर तख्त श्री हरमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया. तख्त साहिब के अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी ज्ञानी दिलीप सिंह की देखरेख में आरंभ हुए अखंड पाठ का समापन मुख्य समारोह के दिन सोमवार को होगा. प्रकाश पर्व को ले गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में ग्रंथी मनोहर सिंह और संतोख सिंह की देखरेख में चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. रविवार को अखंड पाठ की समाप्ति पर विशेष दीवान सजेगा.

गुरु के बाग से रविवार को निकलेगा नगर कीर्तन, सजेगा कीर्तन दरबार

गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में रविवार को अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजेगा. इसमें भजन कीर्तन व कथा प्रवचन के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान होगा. विशेष दीवान की समाप्ति के बाद पंज प्यारे के नेतृत्व में झूलते निशान साहिब के साथ नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो तख्त श्री हरमंदिर साहिब तक आयेगा. नगर कीर्तन के तख्त साहिब आने के बाद कीर्तन दरबार का आयोजन होगा, जबकि इसके अगले दिन सोमवार को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा.

Also Read: नवनियुक्त शिक्षकों को केके पाठक की चेतावनी, कहा- नेता बनने का भूत उतार दें, नहीं तो कर दिये जायेंगे बर्खास्त

प्रकाश पर्व में आज का आकर्षण

  • श्री गुरु के बाग गुरुद्वारा में अखंड पाठ का समापन व अरदास.

  • सजे विशेष दीवान में शबद कीर्तन व कथा प्रवचन

  • गुरु के बाग से झुलते निशान साहिब के साथ नगर कीर्तन निकालेगा .

  • तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब तक आयेगा.

  • तख्त साहिब में कीर्तन व कवि दरबार का आयोजन

ये होगा नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण

  • सजे रथ पर गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी

  • सड़कों पर जल छिड़काव व पुष्प बरसा करते संगत

  • स्कूली बच्चों का मार्च पास्ट

  • बैंड-बाजा व हाथी-घोड़ा होगा

  • गतका दल के करतब भी दिखेगा.

  • शबद कीर्तन करते महिला व पुरुष का जत्था

  • घाटों पर आज जुटेंगे श्रद्धालु, गंगा की होगी आरती

Also Read: BPSC TRE 2.0: दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा की बदली तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम, जानें क्यों हुआ बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें