12 दिनों में चांदी 9000 रुपये तो सोना 4200 रुपये सस्ता

घरेलू ज्वेलरी मार्केट में जबरदस्त कमजोरी देखी जा रही है. सोना और चांदी दोनों में मंगलवार को जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:35 AM

मंगलवार को सोने के भाव में 1400 रुपये तो चांदी में 2500 रुपये की गिरावट संवाददाता, पटना घरेलू ज्वेलरी मार्केट में जबरदस्त कमजोरी देखी जा रही है. सोना और चांदी दोनों में मंगलवार को जोरदार गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की है. 22 कैरेट सोने की कीमत में 1400 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की और चांदी की कीमत में 2500 रुपये प्रति किलो तक की गिरावट दर्ज की गयी. 31 अक्तूबर को चांदी का भाव 98,000 रुपये प्रति किलो था, जो 12 नवंबर को घट कर 89000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. इसी तरह 31 अक्तूबर को 22 कैरेट सोने का भाव 75000 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 12 नवंबर को घट कर 70,000 रुपये स्तर पर पहुंच गया है. इस तरह पिछले 12 दिनों में चांदी के भाव में 9000 रुपये प्रति किलो और सोना के भाव में 4200 रुपये की कमी आयी है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सोने की मांग में कमी होने की आशंका बन गयी है, जिसकी वजह से वैश्विक दबाव में सोना और चांदी के भाव में गिरावट आयी है. ये गिरावट शादी का सीजन शुरू होने तक जारी रह सकती है. शादी का सीजन शुरू होने के बाद ज्वेलर्स बाजारों में सोने-चांदी की मांग में एक बार फिर तेजी आने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version