चांदी में 4000, तो सोने की कीमत में 1050 की गिरावट

Patna News : पटना ज्वेलरी बाजार में पिछले आठ दिनों में गिरावट का रुख जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 14, 2024 12:05 AM

पटना. पटना ज्वेलरी बाजार में पिछले आठ दिनों में गिरावट का रुख जारी है.

22 कैरेट का सोना 1050 रुपये गिरकर 71350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं चांदी का भाव 4000 रुपये गिरकर 88500 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया है. छह अक्तूबर को सोने का भाव 71350 रुपये प्रति दस ग्राम था जो 13 अक्तूबर को घटकर 70300 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसी तरह छह अक्तूबर को चांदी की कीमत 92500 रुपये प्रति किलो थी जो 13 अक्तूबर 88500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार की मानें तो ग्लोबल टेंशन की वजह से सोना और चांदी की कीमत में रिकॉर्ड तेजी आयी है. इससे मांग पर असर देखने को मिल रहा है. आने वाले समय में हालात बेहतर होने पर सोने और चांदी की कीमत में गिरावट आने की पूरी संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version