profilePicture

छपरा में स्वर्ण व्यवसायी से 45 किलो चांदी की लूट, अपराधियों ने मिर्ची का पाउडर छिड़ककर घटना को दिया अंजाम

छपरा टाउन थाना के साहेबगंज निवासी जितेंद्र कुमार जायसवाल महाराष्ट्र से चांदी का आभूषण लेकर ट्रेन से दानापुर पहुंचे और दानापुर स्टेशन से छपरा से मंगाये गये रिजर्व टेंपों से चांदी का आभूषण लेकर छपरा लौट रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2022 9:40 PM
an image

छपरा के दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान मोड़ के समीप बुधवार की दोपहर छपरा के एक आभूषण व्यवसायी से अपराधियों ने 45 किलो चांदी का आभूषण लूट लिया और मौके से चलते बने. लूटे गए चांदी के आभूषण की कीमत लगभग 12 लाख रुपये बतायी जाती है. छपरा टाउन थाना के साहेबगंज निवासी जितेंद्र कुमार जायसवाल महाराष्ट्र से चांदी का आभूषण लेकर ट्रेन से दानापुर पहुंचे और दानापुर स्टेशन से छपरा से मंगाये गये रिजर्व टेंपों से चांदी का आभूषण लेकर छपरा लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

हथियार के बल पर टेंपों को घेर लिया

दरियापुर थाना के मटिहान मोड़ से 150 मीटर आगे बढ़ने पर दूसरे टेंपों पर सवार तीन से चार अपराधियों ने हथियार के बल पर टेंपों को घेर लिया और अपराधियों ने टेंपों पर सवार लोगों पर पहले मिर्ची पाउडर छिड़क दिया और फिर हथियार के बल पर व्यवसायी के पास रखे आभूषण को लूट कर चलते बने.

दो अन्य लोगों पर चाकू से किया हमला 

लूट के दौरान अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के साथ मौजूद दो अन्य परिजनों पर चाकू से हमला बोल दिया. जिससे उक्त व्यक्ति के साथ पत्नी व एक भांजा भी आंशिक तौर पर घायल हो गया. घटना के बाद सभी अपराधी गड़खा की ओर फरार हो गया. सभी घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया. उधर घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी ने गड़खा थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बतायी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी.

पुलिस कर रही जांच 

घटना के बाद सोनपुर इंस्पेक्टर राम सेवक प्रसाद, दिघवारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दरियापुर थानाध्यक्ष देवानंद कुमार समेत गड़खा व अवतारनगर थाने की पुलिस के अलावे एसआइटी मौके पर पहुंचकर मामले के अनुसंधान में जुट गयी थी. घटनास्थल के ठीक पहले मटिहान मोड़ पर लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस खंगाल रही थी. पुलिस को टेंपो ड्राइवर की भूमिका पर शक है. सोनपुर एसडीपीओ अंजनी कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है. पीड़ित व्यवसायी से घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version