Simaria Bridge: इस वजह से आठ घंटे पूरी तरह बंद रहेगा सिमरिया पुल, दोनों तरफ जवान रहेंगे तैनात
Simaria Bridge: सिमरिया पुल को मंगलवार की रात आठ घंटे के लिए पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा. इस दौरान लोगों को प्रशासन द्वारा वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.
Simaria Bridge: 1960 के दशक में बेगूसराय और मोकामा के बीच गंगा नदी पर बने राजेंद्र सेतु (सिमरिया पुल) के सड़क पर रिपेयरिंग का काम चल रहा है. मंगलवार रात इसकी ढलाई होगी. इस दौरान यातायात पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी. सिमरिया पुल के रास्ते सफर करने वालों को सलाह दी गई है कि वो मंगलवार की रात इस रास्ते का इस्तेमाल ना करें और सफर के लिए वैकल्पिक रास्तों से जाएं.
फिलहाल ऐसे चल रहा काम
काफी समय से सिमरिया पुल की रिपेयरिंग का काम चल रहा है. अभी बारी-बारी से पुल पर दोनों तरफ से गाड़ियों का आवागमन होता है. पटना और बेगूसराय जिला की पुलिस आपसी तालमेल से पुल के दोनों ओर 10 से 20 मिनट के लिए एक तरफ का रास्ता खोलती है.
ढलाई के दौरान जवान रहेंगे तैनात
पुल पर पूरी तरह से आवागमन बंद रखने की सूचना देते हुए मोकामा ब्रिज के सहायक इंजिनियर ने दोनों जिला प्रशासन को सिमरिया पुल के दोनों सिरे पर पुलिस बल की तैनाती की मांग की गई. सिमरिया पुल के सड़क की ढलाई के लिए मंगलवार रात से सड़क मार्ग बंद कर दिया जाएगा. रेलवे की मांग पर पुल के दोनों ओर पुलिस अधिकारी और जवानों को तैनात कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: इस जिले में 110 करोड़ की लागत से बनेगा 200 बेडों का अस्पताल, नीतीश के मंत्री करेंगे शिलान्यास