23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Simultala School : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 20 अक्टूबर को परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी

सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 20 अक्तूबर को दोपहर एक बजे से 3 बजकर 30 मिनट तक होगा.

Simultala School Admission : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय की छठी कक्षा (सत्र 2023-24) में प्रवेश के लिए प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. इसके साथ ही बोर्ड ने सोमवार को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना एडमिट कार्ड पासवर्ड डालने के बाद डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन 20 अक्तूबर को दोपहर एक बजे से 3:30 बजे तक होगा. परीक्षा ढाई घंटे की होगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले छात्र मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की 

प्रारंभिक परीक्षा बहु वैकल्पिक प्रश्नों पर आधारित होगी. यह कुल 150 अंकों की परीक्षा होगी. प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक मिलेगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे 30 मिनट की होगी. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. मुख्य प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में 150 अंकों में 100 अंक गणित से पूछे जाएंगे जो की दीर्घ उत्तरीय होंगे. 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता वाले प्रश्न ऑब्जेक्टिव प्रकार के होंगे. द्वितीय पाली के परीक्षा में 150 अंकों का प्रश्न-पत्र होगा. कुल 150 अंक में हिंदी से 40 अंक, अंग्रेजी से 40 अंक, विज्ञान से 40 अंक और सामाजिक विज्ञान से 30 अंकों के ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे. इसका भी समय ढाई घंटे का होगा.

Also Read: Cyber Crime : सावधान! साइबर अपराधियों ने चुरा लिया है पेंशनधारियों का डेटा, अब कॉल पर कर रहें परेशान
11 वीं का एडमिट कार्ड पहले ही हो चुका है जारी 

वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए छठी कक्षा से पहले ही 11 वीं कक्षा में प्रवेश के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया था. बोर्ड की तरफ से यह डमी एडमिट कार्ड 27 सितंबर को ही जारी कर दिया गया था. जिसमें संशोधन करने का वक्त 29 सितंबर था जो अब समाप्त हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें