सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य निलंबित

शिक्षा विभाग ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 1, 2024 12:50 AM

पटना . शिक्षा विभाग ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के प्राचार्य डॉ राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस आशय के आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सह सिमुलतला आवासीय विद्यालय की कार्यकारिणी के सदस्य कन्हैया प्रसाद ने जारी कर दिये हैं. आदेश के मुताबिक विद्यालय के ही उप प्राचार्य को प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय शक्तियों सहित प्रभार दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सिमुलतला आवासीय विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने दिसंबर 2023 में निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान तमाम अनियमितताओं का पता चला था. इसके बाद प्राचार्य राजीव रंजन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. नोटिस का जवाब स्वीकार योग्य नहीं पाया गया. बाद में विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया. इस प्रसंग में माना गया कि विभागीय कार्यवाही संचालित रहने की स्थिति में डॉ राजीव रंजन को प्राचार्य के पद पर रहने से विभागीय कार्यवाही प्रभावित होने की आशंका है. इस आशय के विचारोपरांत सिमुलतला शिक्षा सोसाइटी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी अनुबंध सेवा शर्त तथा अनुशासन नियमावली के प्रावधानों के आलोक में प्राचार्य राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित किये जाने का निर्णय लिया गया. निलंबन के दौरान राजीव रंजन का मुख्यालय क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक भागपलुर के प्रमंडल कार्यालय में निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version