कैंपस : सिमुलतला शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : अस्पष्ट फोटो वाले अभ्यर्थियों को लाना होगा घोषणापत्र

सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक और प्राचार्य व उप प्राचार्य की नियुक्ति के लिए 16 अगस्त परीक्षा होनी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 6:57 PM

पटना. सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक और प्राचार्य व उप प्राचार्य की नियुक्ति के लिए 16 अगस्त को ली जाने वाली परीक्षा के कुछ अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन में अपलोड किये गये फोटो और हस्ताक्षर का इमेज अस्पष्ट है, तो वैसे अभ्यर्थियाें को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणापत्र को पूरी तरह से भरकर उसमें राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित फोटो चिपकाना है और हिंदी व अंग्रेजी में हस्ताक्षर करना है. इसके साथ ही दो और रंगीन अभिप्रमाणित फोटो लेकर आयेंगे, जिसमें से एक अपने इ-प्रवेशपत्र में फोटो के लिए निर्धारित स्थान के बगल में चिपकायेंगे और दूसरा फोटो लाये गये अतिरिक्त एडमिट कार्ड की प्रति में केंद्राधीक्षक के समक्ष चिपकायेंगे. अभ्यर्थी अपने साथ आधार कार्ड लेकर भी आयेंगे. केंद्राधीक्षक द्वारा इन सभी कागजाताें के मिलान के बाद ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश करने दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version