बक्सर खुला जेल छोड़ कर सभी जेलों में चली एक साथ छापा

गुरुवार को तड़के सुबह बिहार की जेलों में शुरू हुई छापेमारी एक लगभग तीन घंटे तक चली . बक्सर खुला जेल को छोड़ कर राज्य की सभी 58 जेलों में एक साथ छापामारी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:06 AM
an image

संवाददाता,पटना

गुरुवार को तड़के सुबह बिहार की जेलों में शुरू हुई छापेमारी एक लगभग तीन घंटे तक चली . बक्सर खुला जेल को छोड़ कर राज्य की सभी 58 जेलों में एक साथ छापामारी गयी है. छापेमारी के दौरान जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला गया. हालांकि कुछ जगहों पर ही आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद होने की सूचना है. जेलों में पड़ताल के दौरान कैदी बेहद परेशान दिखायी दिये.

पूर्णिया सेंट्रल जेल, लखीसराय मंडल कारा,भागलपुर जेल, कैमूर, छपरा मंडल कारा ,मोतिहारी केंद्रीय कारा ,मुजफ्फरपर, हाजीपुर,नवादा, दरभंगा, सीतामढ़ी, बेतिया और बांका सहित अन्य जगहों पर जबरदस्त छापेमारी की गयी. पटना जिले में बेऊर जेल, मसौढ़ी जेल, फुलवारी जेल, दानापुर जेल, व पटना सिटी सहित कई जेलों में एक साथ छापेमारी की गयी.

छापेमारी में स्थानीय और दूसरे जिलों से भी पुलिस बलों को शामिल किया गया. जेलों की छानबीन की इस कार्यवाही में अधिकतर जगहों पर डीएम और एसपी भी शामिल रहे. कई जगहों पर आपत्तिजनक वस्तुएं प्राप्त हुई हैं. कुछ मोबाइल नंबर भी मिले हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version