‘ईश्वर-अल्लाह’ पर हुए विरोध पर गायिका देवी ने किया खुलासा, बोली- नहीं मांगनी चाहिए थी माफी

Singer Devi BJP Program: बापू सभागार में बीजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गायिका देवी को माफी मांगनी पड़ी थी. अब उन्होंने कहा कि मुझे माफी नहीं मांगनी चाहिए थी.

By Paritosh Shahi | December 28, 2024 6:43 PM
an image

Singer Devi BJP Program: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान स्थित बापू सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशताब्दी के अवसर पर 25 दिसंबर को ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मशहूर लोक गायिका देवी ने ‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम’ भजन प्रस्तुत किया. लेकिन जैसे ही गायिका ने ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ वाली पंक्ति कही, सभा में हंगामा मच गया. कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके कारण गायिका को माफी मांगनी पड़ी.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-26-at-10.58.08-AM-1.mp4

मैं भी घबरा गई कि क्या मैटर हो गया- देवी

इस पूरे विवाद पर गायिका देवी ने कहा, ‘मैंने गाना जब शुरू किया तब तक तो माहौल ठीक था, लेकिन जैसे ही उसमें लाइन आई ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. मुझे कुछ पल के लिए समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. मैं भी घबरा गई कि क्या मैटर हो गया. बाद में मुझे समझ आया कि ‘अल्लाह’ के नाम पर उन्हें दिक्कत हुई. इसके बाद मैं लोगों को समझाने लगी कि इस गाने में कुछ ऐसा नहीं है. फिर मैं लोगों के बीच आई और मैंने लोगों से कहा कि अगर मेरी किसी बात से आपको तकलीफ हुई है तो मैं आपको ‘सॉरी’ कहना चाहती हूं.’

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-26-at-10.58.08-AM-1-1.mp4

गायिका ने बताया क्यों मांगी माफी

गायिका ने कहा कि हंगामे के बाद उन्होंने लोगों से माफी मांगी, हालांकि उनका मानना है कि उन्हें माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं थी. देवी ने कहा कि दिल से मैं माफी मांगना नहीं चाहती थी. लोगों का हंगामा देखकर मुझे लगा कि कहीं ये लोग तोड़फोड़ ना शुरू कर दें. मुझे आमंत्रित करने वाले लोगों का नुकसान नहीं होना चाहिए. माहौल को शांत करने के लिए मुझे माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए यह कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि मैं जानती थी कि यह गाना किसी को चोट नहीं पहुंचा रहा है, बल्कि यह एक अच्छा संदेश दे रहा है.’ देवी ने कहा कि उन्होंने यह गाना इसलिए चुना था, क्योंकि यह महात्मा गांधी का प्रिय भजन है और इस मंच पर इस गाने से बेहतर और कोई गाना नहीं हो सकता था.

कार्रवाई की मांग की

गायिका ने इस विरोध को लेकर हिंदू पुत्र संगठन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विरोध गलत था. उन्होंने कहा कि यह गाना महात्मा गांधी का प्रिय भजन है और इस पर विरोध जताना सही नहीं है. मैं इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करती हूं और आगे भी ऐसे भजन गाती रहूंगी. पूरे विवाद पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह गाना एक सकारात्मक संदेश देता है और इसकी आलोचना करना समझ से बाहर है. हमारे देश की संस्कृति सबको साथ लेकर चलने की है. अगर किसी को किसी के धर्म से समस्या है तो इसका मतलब यह नहीं कि हमें एक अच्छे गाने पर विवाद पैदा करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम’ गाने पर गायिका देवी को मांगनी पड़ी माफी, ‘मैं अटल रहूंगा’ कार्यक्रम में छिड़ा विवाद

Exit mobile version