प्रभात खास : सर्दियों में चाय की चुस्की 100 रुपये हुई महंगी
सर्दियों के मौसम में चाय की चुस्की पर महंगाई की काली छाया पड़ रही है.
पटना. सर्दियों के मौसम में चाय की चुस्की पर महंगाई की काली छाया पड़ रही है. खुली चाय पत्ती 100 रुपये प्रति किलो तक महंगी हो गयी है. खाद्य तेल और सब्जी के बाद अब चाय की चुस्की में भी महंगाई का एहसास होने लगा है. इस बीच कॉफी के छोटे पाउच की बिक्री बढ़ गयी है. पिछले चार दिन पहले खुली चाय पत्ती 250 रुपये प्रति किलो थी, जो अब 350 रुपये प्रति किलो हो गयी है. इस तरह चार दिन खुली चाय पत्ती में 100 रुपये प्रति किलो का इजाफा दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी ओर पैकेट बंद ब्रांडेड चाय पत्ती (250 ग्राम) में 10 रुपये प्रति पैकेट का इजाफा हो गया है. कारोबारियों ने बताया कि फसल खराब होने के कारण उत्पादन कम हुआ है, जबकि सर्दियों के मौसम में चाय पत्ती की मांग लगभग दोगुनी हो जाती है. कारोबारियों की मानें तो आने वाले दिनों में पैकेटबंद ब्रांडेड चाय पत्तियों की कीमत में और इजाफा हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है