18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में ननद-भौजाई के गैंग ने ठग ली 10 लाख की ज्वेलरी, जानें प्रलोभन देकर महिलाओं को कैसे फंसाया

पटना में ननद-भौजाई के गैंग ने करीब 10 लाख की ज्वेलरी ठग ली है. दोनों महिलाओं ने करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं से ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर सोने की ज्वेलरी की ठगी की है.

पटना. ननद-भौजाई के गैंग ने अधिक मुनाफे का झांसा देकर जक्कनपुर के विभिन्न मुहल्लों की कई महिलाओं को लाखों रुपये का चूना लगा दिया है. जालसाजी की शिकार जक्कनपुर थाने के पुरंदरपुर, बी एरिया समेत अन्य कई इलाकों की महिलाएं हुई हैं. इसकी जानकारी तब हुई, जब गुरुवार को जालसाज ननद-भौजाई द्वारा दिया गया शाम चार बजे का समय खत्म हो गया. इस घटना के बाद थाना क्षेत्र के कई घरों में हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे यह बात पूरे थाना क्षेत्र में फैल गयी. स्थानीय लोगों की मानें, तो दोनों महिलाओं ने करीब दो दर्जन से अधिक महिलाओं से ज्यादा मुनाफा देने का झांसा देकर सोने की ज्वेलरी की ठगी की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह की शिकायत किसी महिला ने थाने में नहीं दी है. वहीं, प्रभात खबर के संवाददाता ने ठगी की शिकार कई महिलाओं से बात की, तो पूरी जानकारी मिली. महिलाओं ने कहा कि पति व घर के अन्य सदस्यों के डर से थाने में आवेदन नहीं दिया है.

दो बार प्रलोभन देकर महिलाओं को फंसाया

दो महिलाएं फेरी के बर्तन लेकर एक महीने से घूम रही थीं. दोनों ने पहली बार कहा कि कोई भी टूटा-फूटा बर्तन दीजिए और बदले में नया बर्तन आपको मिलेगा. इस बात में आकर कई महिलाओं ने टूटे-फूटे बर्तन दिये, बदले में दोनों ने सभी को नये बर्तन भी दिये. दूसरी बार भी ननद-भौजाई ने महिलाओं को भरोसा में लेने के लिए पायल दी और कुछ पैसा भी दिया. इसके बाद कई दिन तक बर्तन खरीदने और बेचने का सिलसिला जारी रहा.

सोना के बदले मिलेगा, दोगुने दाम का उपहार

तीसरी बार में ननद-भौजाई ने महिलाओं से कहा कि सोने की ज्वेलरी देने पर उसके दोगुने दाम का सामान मिलेगा. जैसे फ्रिज, टीवी, बाइक आदि कई महंगे सामान. कई बार फायदा उठा चुकी महिलाएं इस बार फंस गयीं. दोनों शातिर ने महिलाओं से कहा कि मालकिन अपने पति को मत बताइयेगा…मालिक को उपहार दीजियेगा. जिसके बाद किसी ने मंगलसूत्र, कान की बाली, अंगूठी, चेन, टॉप्स तो किसी ने सोने की नथुनी और कंगन भी दे दिये. दोनों ने सभी महिलाओं से कहा कि गुरुवार को चार बजे दोगुने दाम के उपहार मिलेंगे. . यह कह दोनों चल गयीं. इसके बाद दोनों फरार हो गयी.

महिलाओं ने कहा- भरोसा पर दिये थे सामान…

महिलाओं से जब थाने में मामला दर्ज कराने को कहा गया, तो सभी ने कहा कि मेरे घर में किसी को पता नहीं है. थाने में जायेंगे, तो पति को पता चल जायेगा. यही कारण है कि कई महिलाओं ने थाने में सूचना भी नहीं दी. महिलाओं ने कहा कि कई दिनों से दोनों आ रही थीं. कई बर्तन भी लिये. दो बार भरोसा देकर तीसरी बार दोनों ने लूट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें