Loading election data...

पटना में अपराधियों को पूरी सुविधा मुहैया कराता था ये शख्स, पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूटकांड की जांच में खुला राज…

पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूट मामले की जांच में जुटी एसआइटी ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पटना से भी गिरफ्तारी हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 2, 2024 8:07 PM

पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के तनिष्क शोरूम में हुए लूटकांड में गिरफ्तार अपराधियों के फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दुकानदार सहित दो को एसटीएफ ने पटना के पाटलिपुत्र और शास्त्रीनगर इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में नवनीत सिंह उर्फ फागो सिंह और आयुष कुमार शामिल हैं. नवनीत सिंह सोना लूट गिरोह सदस्यों व अन्य अपराधियों को फर्जी आधार कार्ड बनवाने का काम करता था.

अपराधियों को मुहैया कराता था पूरी सुविधा

एसटीएफ के हत्थे चढ़ा नवनीत सिंह अपराधी गिरोह के सदस्यों को शरण देने के साथ-साथ जेल में बंद अपराधियों को आवश्यक सामान भी उपलब्ध कराता था. एसटीएफ ने इसे पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता पायी. जबकि आयुष कुमार को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी इलाके में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. यह लगन स्टूडियो नाम की दुकान चलाता है और इसकी आड़ में फर्जी आधार कार्ड बनाने का कारोबार करता था. इसकी दुकान से एसटीएफ को कई फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. ये सभी आधार कार्ड अपराधियों से मोटी कीमत लेकर सप्लाई किया जाना था.

ALSO READ: जयपुर में भी दिल्ली कोचिंग जैसा हादसा, मकान के बेसमेंट में पानी घुसने से बिहार के तीन लोगों की मौत

मालदा से भी धराया बदमाश

गौरतलब है कि लूटकांड की जांच कर रही पुलिस की विशेष टीम को पश्चिम बंगाल के मालदा से और पटना से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. तनिष्क शोरूम से लूटी गयी मार्का लगी एक हीरा जड़ित अंगूठी समेत मोटरसाइकिल वगैरह जब्त की गयी है. इस लूट में शामिल अपराधियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया था और ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.

सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली काफी मदद

लूटपाट मामले की जांच में जुटी एसआइटी ने सीसीटीवी फुटेज से भी काफी कुछ पता कर लिया है. घटनास्थल से लेकर पूर्णिया और कटिहार के रास्ते सीमा से सटे राज्य पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र तक पुलिस ने उन सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिस रास्ते से बदमाश भागे थे. इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग हाथ लगे थे जिसके सहारे पुलिस अपराधियों तक पहुंच गयी.

Next Article

Exit mobile version