Loading election data...

फुलवारी में अमित हत्याकांड में एसआइटी का हुआ गठन

फुलवारीशरीफ के द्वारिका अपार्टमेंट में रहने वाले अमित कुमार की हत्या के खुलासा के लिए एसआइटी का गठन किया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:05 AM

फुलवारीशरीफ. फुलवारीशरीफ के द्वारिका अपार्टमेंट में रहने वाले अमित कुमार की हत्या के खुलासा के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. सीसीटीवी में जिन बदमाशों का चेहरा पुलिस ने देखा है, उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी हो रही है. पुलिस को छानबीन के दौरान सीसीटीवी में एक बाइक पर तीन बदमाश नजर आये हैं. शहर के बड़े रइस परिवार में हुई हत्या मामले के बाद एसआइटी के अनुसंधान पर सीनियर पुलिस अफसर की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. वहीं इस हाइ प्रोफाइल परिवार के बेटे अमित हत्या मामले में उसके पिता ने फुलवारीशरीफ थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस हत्याकांड में पुलिस लेनदेन संहित अन्य सभी पहलुओं पर तहकीकात कर रही है.

पुलिस का मानना है कि मृतक अपराधिक प्रवृत्ति का था जिससे उसके अपराधिक दोस्तों के साथ लेनदेन का मामला भी हत्या का कारण हो सकता है. इस मामले में पुलिस जेल में बंद कई अपराधियों से भी पूछताछ कर रही है. डीएसपी फुलवारी शरीफ सुशील कुमार ने बताया कि हत्याकांड को जल्द सुलझा हत्यारों को गिरफ्तार किया जायेगा, इसके लिए लोकेशन मैं मिलने वाले मोबाइल नंबरों का डंप डाटा इकट्ठा किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version