संवाददाता, पटना
पटना में झारखंड के गिरिडीह निवासी 22 वर्षीय छात्र से पानी में नशीली दवा मिलाकर दुष्कर्म करने के मामले में एसआइटी टीम गठित कर दी गयी है. कंकड़बाग थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर ने पूरे घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि छात्रा के आवेदन पर मामला दर्ज कराया गया है. छात्रा और आरोपित साथ में पढ़ते थे. एक दूसरे से मिलते-जुलते रहते थे. 2023 से इनकी दोस्ती है. छात्रा के अनुसार आरोपित 2024 से धमकी देकर रेप कर रहा था. छात्रा का बयान दर्ज कर लिया गया है. कंकड़बाग निवासी प्रियांशु सिंह राजपूत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपित की गिरफ्तारी करने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.आरोपित पटना निवासी प्रियांशु सिंह राजपूत (24) है. दोनों एक ही कॉलेज के स्टूडेंट हैं. गिरिडीह निवासी 22 वर्षीय छात्रा से प्रियांशु ने पानी में नशीली दवा मिलाकर पिलाया और रेप किया. प्रियांशु ने इसका वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर रेप करता रहा. फिलहाल आरोपित फरार है. एफआइआर दर्ज कर पुलिस प्रियांशु की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.मेदांता में चल रहा छात्रा का इलाज
पूरा मामला 14 जनवरी को तब सामने आया जब छात्रा की तबीयत ज्यादा खराब हो गयी. वह डरकर पटना से अपने मामा के घर बिहारशरीफ चली गयी. वहीं अस्पताल में इलाज शुरू हुआ. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने वहां से पटना रेफर कर दिया गया. तबीयत बिगड़ती देख परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद कंकड़बाग थाने में इसकी सूचना दी गयी. फिलहाल अभी भी वह अस्पताल में ही भर्ती है. पुलिस ने छात्रा का मेडिकल भी करवाया है और 164 का बयान भी करा दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है