2025 में चालू होगा सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज : सम्राट

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान रीगा चीनी मिल का पुनः संचालन शुरू होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 1:44 AM
an image

प्रगति यात्रा में सीएम के साथ रीगा चीनी मिल के दोबारा चालू होने के समय मौजूद रहे उपमुख्यमंत्री ::29 करोड़ की लागत से होटल जानकी बिहार परिसर में बनेगा नया बजट होटल संवाददाता,पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान रीगा चीनी मिल का पुनः संचालन शुरू होना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. इससे रीगा चीनी मिल के चार सौ कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रोजगार एवं लगभग 10 हजार व्यक्तियों को अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि एक पेराई सत्र तक चीनी मिल सफलतापूर्वक चल गयी, तो सरकार की ओर से गन्ना किसानों का बकाया 51.30 करोड़ रुपया दिया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ प्रगति-यात्रा के क्रम में शिवहर-सीतामढ़ी का संयुक्त भ्रमण करने के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण एवं मधुबनी जिले के लगभग 50हजार गन्ना उत्पादकों को चीनी मिल के पुनः संचालन से लाभ प्राप्त होगा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. श्री चौधरी ने कहा कि 2025 में सीतामढ़ी मेडिकल कॉलेज चालू हो जायेगा. इससे सीमांचल के लाखों लोगों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिलने लगेंगी. उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग सीतामढ़ी में होटल जानकी बिहार परिसर में 29.87 करोड़ की लागत से बजट होटल की निर्माण करायेगा. 24 महीने में बन जाने वाले इस होटल में 54 कमरे, चार सुईट रूम, स्वीमिंग पूल, केंद्रीयकृत एयरकंडिशनिंग और विस्तृत कार पार्किंग की व्यवस्था होगी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि व्यवहार न्यायालय, सीतामढ़ी में न्यायिक पदाधिकारियों हेतु 28.61 करोड़ की लागत से कुल 40 इकाई जजेज क्वार्टर का निर्माण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version