21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: शादी में जा रहे युवकों पर लुटेरों ने की फायरिंग, दोस्त की मौत के बाद जंगल में छिपकर सबने बचायी जान

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी में शादी में जा रहे युवकों पर लुटेरों ने फायरिंग कर दी. अपने दोस्त की मौत के बाद जंगल में छिपकर सभी युवकों ने अपनी जान बचायी और पुलिस को बुलाया.

Bihar News: सीतामढ़ी में शुक्रवार की देर रात को बारातियों की गाड़ी पर अपराधियों ने हमला बोल दिया. पहले अपराधियों ने बारात की गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया और फिर वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में गाड़ी में सवार एक युवक को कई गोलियां लग गयीं. आनन-फानन में उसे जख्मी हालत में अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन नेशनल हाइवे की है. मृतक की पहचान रुन्नीसैदपुर के माधोपुर गांव निवासी आलोक कुमार के रूप में हुई है.

दोस्त की शादी में शामिल होने जा रहे थे सभी

माधोपुर गांव के संजय गुप्ता का 22 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार अपने एक दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था. उसके पांच और दोस्त बारात में शामिल होने जा रहे थे. आलोक को इस बात की भनक नहीं होगी कि वह जिस सफर पर निकला है ना तो वहां पहुंच सकेगा और ना ही वापस घर लौट सकेगा. रास्ते में ही लूट के उद्देश्य से उसकी गाड़ी का पीछा कर रहे बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया.

ALSO READ: बिहार में प्रेमी को शादी नहीं बल्कि लिव-इन में रहने की थी जिद, प्रेमिका के घर में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ओवरटेक करके गाड़ी को रोका, चला दी ताबड़तोड़ गोली

शुक्रवार की देर रात को पुपरी थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन नेशनल हाइवे पर आलोक की कार का पीछा कुछ अपराधियों ने किया. उसकी कार को ओवरटेक करके रुकवाने का प्रयास बदमाशों ने किया. आलोक समेत उसके पांच दोस्त इस कार में बैठे थे. उन्होंने कार को साइड से भगाने की कोशिश की जिसके बाद लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान कुछ गोली आलोक को लग गयी. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

जंगल में छिपकर युवकों ने पुलिस को बुलाया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लुटेरों की फायरिंग से अन्य युवकों में भय इस कदर था कि वो वहीं जंगल में छिप गए. डायल 112 को फोन करके मृतक के एक साथी ने घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर सभी युवक जंगल से बाहर निकले. जख्मी आलोक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया. आलोक को तीन गोली लगने की बात सामने आयी है. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें