Video : रब ने बना दी जोड़ी, सीतामढ़ी में तीन फीट के दूल्हे को मिली साढ़े तीन फीट की दुल्हनियां
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम मंदिर में हुई एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां एक तीन फीट के दूल्हे ने साढ़े तीन फीट की एक दुल्हन को वरमाला पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया. इस शादी की फोटो और वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
बिहार के सीतामढ़ी में एक ऐसी शादी हुई है. जिसे देख कर यह बात सच लगने लगती है कि भगवान ही जोड़ियां बना कर भेजते हैं. दरअसल जिले के पुनौरा धाम में रविवार की रात हुई एक शादी लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां महज तीन फीट के एक दूल्हे ने साढ़े तीन फीट की एक दुल्हन को वरमाला पहना कर हमेशा के लिए अपना बना लिया. इस शादी की तस्वीरें और वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पुनौरा धाम में हुई शादी
दूल्हा और दुल्हन के परिवार वालों ने इस शादी का आयोजन बड़ी ही धूम-धाम से माता सीता की जन्म भूमि कहे जाने वाले पुनौरा धाम मंदिर में की. दुल्हन पूजा सीतामढ़ी शहर के लोहिया नगर के मेला रोड की रहने वाली है तो वहीं दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी जिला के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का निवासी है. दुल्हन पूजा की उम्र 21 वर्ष है तो वहीं दूल्हे की उम्र 25 वर्ष बतायी जा रही है. रविवार की शाम में यह शादी हुई.
बिहार की अनोखी जोड़ी: सीतामढ़ी की ये अनोखी शादी चर्चा में है..तीन फीट के दूल्हे को मिली तीन फीट की दुल्हनिया. पुनौरा धाम में हुई दोनों की खूब धूमधाम से शादी pic.twitter.com/lkMRBFYdPM
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) November 21, 2022
शादी को लेकर परिजन थे चिंतित
पूजा और योगेंद्र की शादी में आए दोनों के परिजनों ने बताया कि दोनों की कद-काठी कम होने की वजह से वो काफी चिंतित थे. दोनों बढ़ती उम्र के साथ-साथ परिजनों की चिंता भी बढ़ने लगी थी. एक ओर जहां पूजा को अपने लिए वर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था वहीं दूसरी तरफ योगेंद्र भी शादी नहीं हो पाने की वजह से काफी परेशान चल रहा था. लेकिन दोनों की किस्मत में एक दूसरे का होना लिखा था इसीलिए आखिरकार दोनों एक दूसरे के हो गए.
देखने के लिए लगी लोगों की भीड़
पुनौरा धाम में साढ़े तीन फीट की दुल्हन और 3 फीट के दूल्हे की यह अनोखी शादी देखने के लिए मौके पर लोगों की बारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. इस अनोखी शादी में सबसे पहले दोनों पक्ष के परिजन एक-दूसरे से मिलें और शादी की सारी रस्में अदा की गई. इस शादी से वर-वधू के परिजन काफी खुश है. वहीं दूल्हा दुल्हन भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं.
Also Read: Viral Video : नदी किनारे मस्ती कर रहा था मुर्गा, मगरमच्छ ने किया अचानक हमला, बड़ी चतुराई से बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस अनोखी शादी का वीडियो और फोटो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग बड़े ही चाव से दोनों की शादी की वीडियो और फोटो देख रहे हैं. यह शादी जिले में तो चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन सोशल मीडिया के इस दौर में देश भर में इस विवाह का वीडियो वायरल हो गया है.