भागलपुर में हालात काबू में, तेजी से हो रही बांध की मरम्मत

राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भागलपुर में तटबंध के क्षतिग्रस्त होने की इस साल यह पहली घटना है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 1:16 AM

संवाददाता, पटना राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि भागलपुर में तटबंध के क्षतिग्रस्त होने की इस साल यह पहली घटना है. इससे पैदा हुई स्थिति से निबटने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तत्काल राहत व बचाव शुरू कर दिया. तटबंध के क्षतिग्रस्त भाग के दोनों छोरों को ठीक किया जा रहा है. मुख्यालय से अधिकारियों की टीम भेजी गयी है. मंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में वहां के हालात को नियंत्रण में होने का दावा करते हुए बताया कि यह नौबत गंगा के तेज धार व कटाव के कारण पैदा हुई.मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि तटबंध ठीक करने के लिए जल संसाधन विभाग ने उच्च अधिकारियों की दो टीमों को वहां भेजा है. उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे था और इसके घटने की प्रवृति बनी हुई है. 20 अगस्त को भागलपुर गेज स्थल पर गंगा नदी का जलस्तर 33.55 मी दर्ज किया गया. यह खतरे के निशान से 0.13 मी नीचे है और यह घट रही है. संवाददाता सम्मेलन में विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद और अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे. तटबंध टूटने से छह हजार लोग बाढ़ से प्रभावित : आपदा प्रबंधन विभाग मंगलवार को बयान जारी कर बताया है कि भागलपुर में बांध के टूटने से दो पंचायत तीनटंगा करारी व कमलाकुंद में पानी फैल गया . जिससे लगभग 6000 की आबादी के बाढ़ से प्रभावित होने की संभावना है. भागलपुर के डीएम डॉ नवल चौधरी अधिकारियों के साथ मौके पर कैंप कर रहे हैं. भागलपुर में एसडीआरएफ की एक टीम में 30 जवान, चार मोटरबोट स्थायी रूप से तैनात है. इसके अतिरिक्त खगड़िया एवं बेगूसराय में प्रतिनियुक्त एसडीआरएफ की टीमों में 30 जवान एवं छह मोटरवोट को कटाव स्थल पर भेजा गया है. साथ ही एनडीआरएफ की दो टीमें 70 जवानों और आठ मोटरबोट के साथ पटना से भेजा गया है. जिला प्रशासन और एसडीआरएफ टीमों के सहयोग से लगभग दो हजार लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाया गया है. उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version