सीवान वीमेंस कबड्डी लीग के फाइनल में

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स मेंं चल रही बिहार वीमेंस कबड्डी लीग के फाइनल में सीवान टाइटेंस ने अपना स्थान पक्का कर लिया है़शनिवार शाम खेले गये क्वालीफायर मैच में सीवान टाइटेंस ने सारण स्ट्राइकर्स को पराजित किया़

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 1:06 AM

पटना. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स मेंं चल रही बिहार वीमेंस कबड्डी लीग के फाइनल में सीवान टाइटेंस ने अपना स्थान पक्का कर लिया है़ शनिवार शाम खेले गये क्वालीफायर मैच में सीवान टाइटेंस ने सारण स्ट्राइकर्स को पराजित किया़ सीवान की आशिका शांडिल्य चार रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और मणि कुमारी छह टैकल प्वाइंट्स लेकर बेस्ट डिफेंडर बनी़ वहीं, एलिमिनेटर मैच में पटना पेलिकंस ने नालंदा निंजास को 26-14 से शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मौका हासिल कर लिया. पटना की गुनगुन चौहान 11 रेड प्वाइंट्स लेकर बेस्ट रेडर और पूजा कुमारी तीन टैकल प्वाइंट्स हासिल कर बेस्ट डिफेंडर बनी. फाइनल में पहुंचने के लिए रविवार सुबह पटना पेलिकंस और सारण स्ट्राकर्स के बीच मुकाबला होगा. इसमें जो टीम जीतेगी, फाइनल में उसका मुकाबला सीवान टाइटेंस से होगा. लीग का फाइनल मैच रविवार शाम खेला जायेगा. इससे पहले शुक्रवार रात सारण स्ट्राइकर्स और सीवान टाइटेंस के बीच खेला गया रोमांचक मैच 15-15 अंकों की बराबरी रहा. सारण स्ट्राइकर्स की शिवानी कुमारी तीन रेड प्वाइंट्स अर्जित कर बेस्ट रेडर और प्रतिभा कुमारी पांच टैकल प्वाइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर घोषित हुई. एक अन्य मुकाबले में नालंदा निंजास ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मगध वारियर्स को 30-26 से शिकस्त दी. मगध वरियर्स की सुंदर कुमारी 13 रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर का खिताब जीता. नालंदा निंजास की मानसी कुमारी बेस्ट डिफेंडर घोषित किया गया. वहीं, सीतामढ़ी सेंटीनल्स और पटना पेलिकंस का मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. मैच के आखिरी क्षणों में पटना पेलिकंस ने 24-21 से सीतामढ़ी सेंटीनल्स को पराजित कर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया. सीतामढ़ी सेंटीनल्स की रजनी कुमारी छह रेड प्वाइंट्स के साथ बेस्ट रेडर और लक्ष्मी कुमारी पांच टैकल प्वाइंट्स के साथ बेस्ट डिफेंडर बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version