– चुनाव मैदान में 33 पुरुष और पांच महिलाएं संवाददाता, पटना राज्य में चार विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन छह उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब इस उपचुनाव में कुल 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 33 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. इनमें सबसे अधिक 14 उम्मीदवार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हैं. वहीं दूसरे नंबर पर तरारी में 10, तीसरे नंबर पर इमामगंज (अजा) में नौ और चौथे नंबर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच उम्मीदवार शामिल हैं. निर्वाचन विभाग की तरफ से जारी जानकारी में बताया गया है कि चारों विधानसभा में कुल 50 उम्मीदवार थे. इनमें से 41 पुरुष और नौ महिलाएं शामिल हैं. साथ ही 77 नामांकन पत्र दाखिल किये गये थे. जांच में 44 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र वैध पाया गया. इनमें तरारी में 14, बेलागंज में 14, इमामगंज (अजा) में नौ और रामगढ़ में सात उम्मीदवार शामिल हैं. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इन विधानसभा उपनिर्वाचन क्षेत्रोंं के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को होगा. साथ ही मतगणना 23 नवंबर को होगी. निर्वाचन विभाग के अनुसार तरारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नीलू देवी (सुहलदेव भारतीय समाज नाम वापस लिया गया है. वहीं, रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से घुरेलाल राजभर (सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी) और विनित मौर्य (निर्दलीय) ने उम्मीदवारी वापस ली है. इमामगंज (अजा) और बेलागंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस नहीं लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है