दनियावां स्टेशन के पास मालगाड़ी के छह डिब्बे हुए बेपटरी, पांच ट्रेनें रद्द

दनियावां स्टेशन के पास शुक्रवार को एक मालगाड़ी के छह डिब्बे बेपटरी हो गये. इससे फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेन सेवा बाधित हो गयी़ इसके कारण छह पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करना पड़ा, जबकि मगध एक्सप्रेस को दूसरे मार्ग से चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 1:45 AM

संवाददाता, दनियावां : दानापुर मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड के दनियावां स्टेशन के पास प्वाइंट नं-51 पर एक मालगाड़ी के छह डिब्बे बेपटरी हो गये. इससे फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गयी. स्टेशन प्रबंधक ने इसकी सूचना दानापुर मंडल के कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद दानापुर से घटनास्थल के लिए दुर्घटना राहत यान ट्रेन पहुंची. घटना शुक्रवार की दोपहर 2 बजकर 43 मिनट की है. इसके कारण छह पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया, जबकि इस्लामपुर-नयी दिल्ली मगध एक्सप्रेस का परिचालन दूसरे मार्ग से किया गया. वहीं, नयी दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस का आंशिक समापन फतुहा और इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ फतुहा में किया गया.

सीमेंट लेकर जा रही थी मालगाड़ी

रेलवे के मुताबिक मालगाड़ी दनियावां की एक कंपनी से लगभग 44 वैगन सीमेंट लोड कर नवगछिया और किऊल के लिए जा रही थी. वह जैसे ही दनियावां स्टेशन के करीब पहुंची कि उसकी सीमेंट लदी छह बोगियां ट्रैक से उतर गयीं, जिससे फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड के अप और डाउन दोनों लाइन पर ट्रेनाें का परिचालन बाधित हो गया. सूचना मिलते ही फतुहा आरपीएफ और एडीआरएम अनुपम चंदन, सीएसओ प्रभात कुमार और सीसीएम अभिताभ प्रभाकर, स्टेशन मैनेजर आरके सिंह और फतुहा माल पर्यवेक्षक समेत बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान टीम देर रात तक बोगियों को काट कर टेढ़ी हुई पटरी को ठीक किया जा रहा था. देर रात तक टीम व्यवस्था को ठीक करने में जुटी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version