22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के छह बदमाश धराये

बाढ़ में पुलिस की स्पेशल टीम ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

खुलासा. दो कट्टा, पांच गोली और चोरी के सामान किये गये बरामद प्रतिनिधि, बाढ़ बाढ़ में पुलिस की स्पेशल टीम ने बंद घरों में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो कट्टा, पांच गोली, ताला काटने वाला कटर, हथौड़ी, 21 ग्राम सोना, 51 ग्राम चांदी व कपड़े आदि बरामद किये गये हैं. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू राकेश कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद गिरोह को पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपितों में उपेंद्र कुमार, बिचली मलाही, पंकज कुमार, साईंचक मलाही, अमन कुमार, कालीस्थान मलाही, सबबी कुमार, कालीस्थान मलाही, सौरभ कुमार, बिचली मलाही व डब्लू वर्मा भवानीचौक दयाचक शामिल है. गिरोह द्वारा बंद घरों को निशाना बनाया जाता था. वहीं चोरी के सामान को स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी को बेच दिया जाता था. इस मामले में व्यवसायी को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है. इन पर कई चोरी में शामिल होने का आरोप है. सभी को न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया है. बाढ़ में युवक को लगी गोली, मिली पिस्तौल बाढ़. ढेलवा गोसाई मोहल्ले में किराये के घर के सामने मेन गेट पर बुधवार को 21 वर्षीय दीपक कुमार के सिर में गोली लग गयी. मौके पर इस्तेमाल किया गया पिस्तौल भी बरामद किया गया. अभी पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक को किसी ने गोली मारी या उसने स्वयं को गोली मार ली. जख्मी युवक पंडारक के बिहारीबीघा गांव निवासी धीरेंद्र कुमार सिंह का पुत्र बताया जाता है, जिसे अनुमंडल अस्पताल में उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. अभी उसका इलाज मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू राकेश कुमार ने बताया कि युवक के सिर में गोली लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें