संवाददाता, पटना रविवार को शिक्षायतन प्रांगण में 6 दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का उद्घाटन किया गया. इस कार्यशाला में 35 प्रशिक्षु व कला विशेषज्ञ भी शामिल थे. इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित व नृत्य की मुद्रा में प्रणाम कर किया गया. योग प्रशिक्षक अभिषेक कुमार ने योग की प्रारंभिक आसन का प्रायोगिक करते हुए उसके लाभ को बताया. संस्था की न्यासी ने कार्यशाला में होने वाले विषयों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें कथक नृत्य की बारीकियों को परंपरागत से बताया जायेगा. इस कार्यशाला में हस्तक, पद संचालन व आंगिक गति पर नियंत्रण की तरीके बताया जायेगा. नृत्य में योग की प्रासंगिकता और उसके अभ्यास कराया जायेगा. प्रस्तुति परक कार्यशाला में तैयार अंक की प्रस्तुति कार्यशाला के बाद आयोजित होगी. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है