पटना वीमेंस कॉलेज में छह दिवसीय एसआरपी का समापन
पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट (एसआरपी) प्रेजेंटेशन का समापन हो गया.
संवाददाता,पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे स्टूडेंट रिसर्च प्रोजेक्ट (एसआरपी) प्रेजेंटेशन का समापन हो गया. सप्ताह भर चले इस आयोजन में विभिन्न शैक्षणिक विषयों की छात्राओं ने नवाचारी शोध कार्यों को प्रस्तुत किया. यह कार्यक्रम 16 जनवरी से 21 जनवरी तक आयोजित किया गया, जिसमें नौ सत्रों का आयोजन किया गया. इन सत्रों में 28 विभागों की छात्राओं ने विभिन्न विषयों पर अपनी खोजों को प्रस्तुत किया. विजेता टीम के शोध कार्य को एक्सप्लोर और क्वेस्ट में प्रकाशित किया जायेगा, जो पटना वीमेंस कॉलेज की ओर से प्रकाशित दो प्रतिष्ठित सहकर्मी-समीक्षित शोध पत्रिकाएं हैं. एसआरपी में दो रोचक सत्र आयोजित हुए – सुबह का सत्र और दोपहर का सत्र. यह आयोजन कॉलेज की शोध समन्वयक डॉ भावना सिन्हा के मार्गदर्शन में हुआ, जिन्होंने सभी सत्रों का समुचित समन्वय सुनिश्चित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है