संवाददाता, पटना : माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में शुक्रवार को गड़बड़ी आने से पटना समेत देशभर के एयरपोर्ट में इसका असर देखने को मिला. सर्वर डाउन होने से पटना एयरपोर्ट से विमान उड़ान भरने व उतरने में देरी हुई, जबकि छह विमानों को रद्द कर दिया गया. पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया समेत कई एयरलाइंस को उड़ान संचालन में परेशानी हुई, जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ा.
पटना आने वाले चार और यहां से जानेवाले दो विमान रद्द :
पटना आ रहे चार विमान शुकवार को रद्द रहे. इनमें दिल्ली से आने इंडिगो की फ्लाइट 6इ2482, मुंबई से आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ825, बेंगलुरु से आनेवाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6451 व दिल्ली से आनेवाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी531 शामिल हैं. वहीं, पटना से बेंगलुरु जानेवाले स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी532 व दिल्ली जानेवाले इंडिगो की फ्लाइट 6इ2246 रद्द भी रही.पटना एयरपोर्ट पर आक्रोशित दिखे लोग :
पटना से कई विमानों को उड़ान भरने व उतरने में देरी होने की जानकारी पहले से नहीं मिलने पर यात्री आक्रोशित दिखे. कई लोगों की फ्लाइट भी रद्द कर दी गयी, जबकि लोगों का कहना था कि उन्हें जाना जरूरी था. यह कहते हुए काफी हंगामा भी हुआ. हालांकि, कर्मियों द्वारा समझाये जाने के बाद लोग शांत हो गये. जिन्हें देरी हुई या फ्लाइट रद्द हुई, उनके टिकट को रिशेड्यूल या पैसे रिफंड कर दिये.13 विमान लेट से पहुंचे पटना
मुंबई से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ673 दोपहर 1:10 बजे के बजाय 1:50 बजे, भुनेश्वर से आ रही इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 1:30 बजे के बजाय 2:34 बजे, चेन्नई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ539 दोपहर 2:20 बजे के बजाय 3.:10 बजे पटना पहुंची. वहीं, मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट का दोपहर 3:05 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचने का समय है. लेकिन, लेटलतीफी के कारण दोपहर 3:58 बजे पहुंची. कोलकाता से आ रही इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 3:15 बजे पहुंचने वाली थी, जो करीब पौने दो घंटे देर से पहुंची, जबकि दिल्ली से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ2425 शाम 4 बजे न पहुंच कर शाम 5:46 बजे, इंडिगो की फ्लाइट 6इ5641 शाम 5:45 बजे न पहुंचकर 7:11 बजे पहुंची. हैदराबाद से आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ6223 करीब 50 मिनट देर से पहुंची. दिल्ली से आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट शाम 6:35 बजे के बजाय देर शाम 7:44 बजे, पुणे से आ रही इंडिगो की फ्लाइट शाम 6:55 बजे के बजाय देर शाम 7:55 बजे, दिल्ली से आ रही इंडिगो की फ्लाइट देर शाम 7:45 के बजाय रात 9:27 बजे, दिल्ली से आ रही विस्तारा की फ्लाइट देर शाम 7:55 बजे के बजाय रात 9:24 बजे, दिल्ली से आ रही स्पाइस्जेट की फ्लाइट रात 8:25 बजे के बजाय रात 9 बजे पहुंची.इन विमानों को उड़ान भरने में हुई देरी
पटना से मुंबई जानेवाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ732, चंडीगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ6485, चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ597, लखनऊ वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ925, मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ2167, दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ408, इंडिगो की फ्लाइट 6इ2483, 6इ5356, हैदराबाद वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ6127, बेंगलुरु जा रही 6इ6276, अहमदाबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ178, दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ416, विस्तारा की फ्लाइट यूके716 व अन्य ने घंटों देरी से उड़ान भरी. कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ775 ने दोपहर 3:50 बजे के बजाय शाम 7:15 बजे उड़ान भरी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है