बिहार के टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव, प्रत्यय अमृत बने विकास आयुक्त, चैतन्य प्रसाद समेत कई अन्य IAS को भी मिली नई जिम्मेदारी

मंगलवार को बिहार के 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. जिसके तहत प्रत्यय अमृत को विकास आयुक्त, मिहिर को पथ निर्माण और नर्मदेश्वर को खनन विभाग की कमान सौंपी गई है, जबकि चैतन्य प्रसाद को मुख्य जांच आयुक्त बनाया गया है.

By Anand Shekhar | October 22, 2024 7:35 PM

बिहार सरकार ने मंगलवार को राज्य की टॉप ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल करते हुए कई आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. जिसके तहत 1991 बैच के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत को राज्य का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद मुख्य जांच आयुक्त बनाये गये है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने छह आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने संबंधी अधिसूचना जारी की है.

चैतन्य प्रसाद बनाए गए मुख्य जांच आयुक्त

जारी अधिसूचना के तहत वर्तमान विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच अधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. प्रत्यय अमृत को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है. हालांकि वे स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.

मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग के ACS की जिम्मेदारी

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदारी दी गयी है. वे सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जायेंगे. गन्ना उद्योग विभाग के प्रधान सचिव नर्मदेश्वर लाल को खान एवं भूतत्व विभाग के प्रधान सचिव सह खान आयुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है. वे बिहार राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड और बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड के एमडी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Cabinet: पटना का मोइनुल हक स्टेडियम बनेगा अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स हब, BCCI करेगा निर्माण

बी कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार

एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को पंचायती राज विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गयी है. सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के सचिव बी कार्तिकेय धनजी को गन्ना उद्योग विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version