IAS Promotion: छह आईएएस अफसरों को मिला नए साल का प्रोन्नति गिफ्ट, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

IAS Promotion: साल 2025 की शुरुआत होते ही छह आईएएस अधिकारियों को प्रोफॉर्मा प्रोन्नति मिली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | January 2, 2025 7:09 AM
an image

IAS Promotion: बिहार सरकार ने छह आईएएस अधिकारियों को प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है. उन आईएएस अधिकारियों में जितेंद्र श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश मीणा, साकेत कुमार, रमण कुमार और आईएएस अधिकारी रामचंद्रुडु शामिल हैं. केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव को उच्च प्रशासनिक ग्रेड यानी प्रधान सचिव स्तर के वेतनमान में प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी गयी है.

सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की अधिसूचना

केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह के निजी सचिव साकेत कुमार, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव रमण कुमार और जनगणना कार्य-सह-नागरिक निबंधन के निदेशक एम रामचंदुडु को सचिव स्तर-वेतनमान में प्रोन्नति दी गयी है. वहीं,केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के निजी सचिव अमित कुमार और लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के उपनिदेशक राजेश मीणा को विशेष सचिव स्तर-वेतनमान में प्रोफॉर्मा प्रोन्नति दी गयी है.सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है.

बिहार की खबरें पढ़नें के लिए यहां पर क्लिक करें

जानिये किस अधिकारियों का हुआ प्रोन्नत

2000 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव को प्रधान सचिव बनाया गया है. वह अभी पेयजल और स्वच्छता विभाग भारत सरकार में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित थे. 2012 बैच के आईएएस अधिकारी अमित कुमार को विशेष सचिव के पद पर प्रोन्नत किया गया है. वर्तमान में वह भारत सरकार के पत्तन, पोत परिवहन और जल मार्ग मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल चीनी की सचिव के पद पर पदस्थापित थे. 2012 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश मीणा को विशेष सचिव में प्रोन्नत किया गया है. वर्तमान में वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में उपनिदेशक (उपसचिव स्तर) के पद पर पदस्थापित थे.

2009 बैच के आईएएस अधिकारी साकेत कुमार को सचिव बनाया गया है. वर्तमान में वह गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के निजी सचिव थे. 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी रमण कुमार को प्रोन्नत किया गया है. वर्तमान में वह वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव थे. 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रामचंद्रुडु को प्रोन्नत किया गया है. वर्तमान में वह भारत सरकार के जनगणना कार्य सा नागरिक निबंध में निदेशक के पद पर पदस्थापित थे.

Also Read: Gopalganj: बसडीला में पिकनिक मना रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, ग्रामीणों ने एक को पकड़ कर की जमकर धुनाई

Exit mobile version